Trending Now












बीकानेर, नागणेची रोड़ पर स्थित शनिदेव महाराज मंदिर के पुजारी परिवार की विवाद अब सड़क पर आ गया है। आज शनिवार को परिवार के तीनों पक्षकर मंदिर पहुंच गये,इससे मौके पर माहौल गरमा गया। सूचना मिलने के बाद व्यास कॉलोनी पुलिस का जाब्ता मौके पर पहुंच गया और विवाद बढ़ता देखकर मंदिर पर ताला लगा दिया। मंदिर को लेकर उपजे इस माहौल से श्रद्धालुजन भी पेशोपेश में पड़ गये। जानकारी के अनुसार एक ही परिवार के तीन भाई इस मंदिर की पुजा करते हैं। कुछ दिनों से तीनों भाईयों में मंदिर की बारी को लेकर विवाद चल रहा है। इसे लेकर पुलिस ने पिछले दिनों तीनों पक्षकारों को मौखिक रूप से पांबद भी कर दिया था। शनिवार को तीनों पक्षकारों के परिवार की महिलाएं और परिवार के लोग मंदिर के बाहर इक्कठा हो गये और आपस में उलझने लगे। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मंदिर को एकबारगी ताला जड़ दिया। पुलिस का कहना है कि मंदिर बारी को लेकर तीन भाईयों में विवाद चल रहा है। मामला सिविल कोर्ट में चल रहा है। विवाद को देखते हुए पुलिस ने एकबार मंदिर को ताला लगाया है। *जानकारी में रहे कि नागणेची रोड़ पर स्थित यह शनिदेव मंदिर क्षेत्र का प्रतिष्ठत मंदिर है। शनिवार और अमावस्य के मौके पर मंदिर में श्रद्धालूओं की भारी भीड़ लगती है। मंदिर की पुजा सालों से एक ही परिवार के लोग कर रहे है। बीते कुछ महिनों से पुजारियों के बीच अपनी बारी को लेकर विवाद हो गया जो अब लगातार गहरात जा रहा है। मंदिर को लेकर उपजे इस विवाद के बाद श्रद्धालुजन भी पेशोपेश में है।*

Author