Trending Now




बीकानेर,छत्तरगढ़,न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय छत्तरगढ़ में तैनात पेशकार नारायण पुरोहित का स्थानांतरण होने पर छत्तरगढ़ बार एसोसिएशन ने भावभीनी विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें न्यायिक मजिस्ट्रेट छत्तरगढ़ दीपक कुमार, बार अध्यक्ष रविकान्त विष्णोई ने अधिवक्ता साथियों के साथ पुरोहित को विदाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वर्ष 2021 में न्यायलय की स्थापना के साथ ही छत्तरगढ़ में तैनात नारायण पुरोहित के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए बार एसोसिएशन अध्यक्ष रविकान्त विष्णोई ने कहा कि पुरोहित जी ईमानदार व दयालु प्रवर्ती के इंसान है और सदैव अधिवक्ताओं के हितार्थ रहकर कार्य किया है। विष्णोई ने कहा कि पुरोहित जी के लंबे न्यायिक अनुभव के चलते नवोदित अधिवक्ताओं ने इनसे काफ़ी कुछ सीखा है। इस मौके पर अधिवक्ता मलिक ख़ान, अरविंद काजला, विमल पारिक, प्रवीण चावला व लक्ष्मीनारायण आचार्य ने भी पेशकार पुरोहित का अभिनंदन किया। न्यायिक मजिस्ट्रेट दीपक कुमार ने इस अवसर पर बार एसोसिएशन के आयोजन की तारीफ़ करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन कर्मचारियों के लिए उत्साहवर्धक होते है और उन्हें उनके द्वारा किए गये अच्छे कार्यों के लिए प्रेरणा मिलती है। इस कार्यक्रम में अधिवक्ता रामनिवास, जितेंद्र सिंह, अशोक बड़गुज़र, महेंद्र सेन, गोविन्दराम वर्मा, पवन कुमार, सुनील कुमार मनीष अरोड़ा,देवाराम, हकनवाज़, बल्लू ख़ान समेत पूर्व अध्यक्ष भागाराम नाई व घनश्याम शर्मा ने शिरकत की।

Author