
बीकानेर,बाल-विकास हेतु प्रतिबद्ध एक अभिनव शैक्षणिक संस्थान गोपेश्वर विद्यापीठ सैकेंडरी स्कूल द्वारा गणगौर के उपलक्ष्य में गरबा एवं गीत-संगीत के विशेष कार्यक्रम “राजस्थानी-रास” का आयोजन शनिवार, 29 मार्च 2025 को विद्यालय परिसर में प्रातः 11 से दोपहर 2 बजे तक किया जाएगा। विद्यापीठ की प्रधानाध्यापिका भंवरी देवी ने बताया कि इस अभिनव आयोजन के बैनर का लोकार्पण जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) रामगोपाल शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. सत्य प्रकाश आचार्य, विद्यापीठ के समन्वयक गिरिराज खैरीवाल एवं पैपा के लोकेश कुमार मोदी ने किया। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में स्कूल के स्टूडेंट्स, स्टाफ एवं अभिभावकों द्वारा गणगौर पर्व सोल्लास मनाया जाएगा। विभिन्न लोकनृत्यों एवं गीतों इत्यादि कि मनभावन प्रस्तुतियां प्रस्तुत की जाएंगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान बेस्ट पार्टिशिपेट, बेस्ट स्माइल, बेस्ट डांस एवं बेस्ट कॉस्ट्यूम अवार्ड्स सात श्रेणियों में दिए जाएंगे।