Trending Now




बीकानेर,बंगीय गुर्जरगौड़ बाहमण* समाज द् वारा गगांसागर यात्रा के लिए आयोजित किये गये शिवर मे यात्रियों की रही भारी भीड़ सभी यात्रियों को नि:शुल्क ठहरने एवम् बिठाकर आदर सत्कार *करके खाना खिलाया गया संस्था के सचिव राजकुमार उपाध्याय ने बताया कि नर सेवा ही नरायण सेवा हैं के ध्येय वाक्य को प्रभावी बनाने के मकसद से सैकड़ों कार्यकर्ता की टीम इस नर सेवा ही नरायण सेवा हैं के महायघ को सफल बनाने मे लगे हुए है ।संस्था के अध्यक्ष आसकरण जी बच्चछ एवम् महर्षि गौतम सेवा संस्थान के सचिव भरत राम जी तिवारी ने बताया कि हमारी संस्था गगांसागर मेला सेवा शिवर पिछले साठ वर्षो से आयोजित कर रहे हैं इस शिवर मे सभी सेवाऐ नि:शुल्क उपलब्ध करवाई जा रही हैं ।इस शिवर मे प्रत्येक दिन लगभग 5000 हजार तीर्थ यात्रियों के लिए रहने खाने पीने चिकित्सा आदि की सुविधा प्रदान की जा रही है शिवर मे यात्रियों का अतिथि देवो भव: के भावार्थ के ध्येय वाक्य को प्रभावी बनाने के मकसद से जयपुर दौसा जिला से पघारे इंस्पेक्टर श्री कल्याण सिंह जी का मेला शिवर मे स्वागत किया गया एवम् उनके परिवार को सेवा दी गई सेवा शिवर के सयोजकवृद राधेश्याम सुरावत रामसरूप पंचारिया, राजकुमार जाजङा, प्रेम बच्चछ, सुरेश शर्मा,गोरधन सुरावत, भवानी शंकर उपाध्याय, राधेश्याम पंचारिया, वासुदेव सांखी भगवान सिंह राजपुरोहित,

Author