Trending Now




बीकानेर,अंतरास्ट्रीय न्याय दिवस आज कस्तूरबा बालिका छात्रावास में राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देषानुसार आयोजित किया गया इस अवसर पर पैनल सदस्य श्रेयांस बैद ने कहा कि छात्राएं अन्याय के विरुद्ध आवाज उठाये आम जन को न्याय के प्रति जागरूक करने के लिए प्राधिकरण सतत प्रत्यनशील है । इसी को ध्यान में रख कर आज न्याय दिवस के उपलक्ष में राष्ट्र के समस्त विधिक सेवा प्राधिकरणों की बैठक सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एन वी रम्मना की अद्यक्षता में जयपुर में आयोजित हो रही है । बैद ने कहा कि 1998 में रोम संविधि अपनाने की शुरुवात है । इस दौरान पोक्सो एक्ट , उपभोक्तओं के अधिकार , पीड़ित प्रतिकर स्किम व सुगम न्याय की प्रतीक लोक अदालतों की जानकारी दी गयी । होस्टल वार्डन सरला , गायत्री नाथ ने भी विचार रखे ।

Author