Trending Now




बीकानेर,डॉ.अंबेडकर शिक्षा प्रचार संघ की ओर से श्रीरामसर स्थित सोहदरा सम्यक प्रांगण में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर शनिवार को धम्म देशना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सर्व प्रथम बुद्ध वन्दना की गई इसके पश्चात भर्तजी ने बुद्ध की शिक्षाओं पर प्रकाश डाला और उनके मार्ग पर चलने की बात कही। कार्यक्रम में अनिल कुमार व किरण देपन का मंगल विवाह आपसी सहमति से बिना दान दहेज के बौद्ध रीति रिवाज के अनुसार संपन्न करवाया गया। कार्यक्रम में ‘सम्यक स्मारिका 2023 पुस्तक का विमोचन किया गया। जिसमें बहुजन महापुरुषों के इतिहास व बुद्ध वंदना, शादी व गृह प्रवेश के अन्य
समारोह में किए जाने वाले संस्कार व बुद्ध के संदेश आदि प्रकाशित है। कार्यक्रम में रविदास बौद्ध, एडवोकेट रविन्द्र कुमार सिद्धार्थ, सुधीर मेघवाल, रामलाल बान्दडा, रामदेव सिंहमार, संजय सिद्धार्थ, राजेन्द्र कुमार गुटसा, मदन पटीर, डॉ. भीमराव अंबेडकर पीठ के महानिदेशक मदन गोपाल मेघवाल, पत्रालाल मेघवाल, मोडाराम कडेला, गणमान्य जन मौजूद थे।सोहनलाल गोयल, डॉ. सीताराम महरिया, राजपाल अहलावत, सरिता महरिया, विमला अहलावत, एडवोकेट सुनीता हाटीला, दीनदयाल जनागल, तुलसी जनागल, सुधीर चंदन, बसपा नेता मनोज श्रीदेव, सोहनलाल श्रीदेव, जगदीश हाटीला, रामलाल बारूपाल, शिवदान मेघवाल, अशोक प्रेमी आदि

Author