
बीकानेर,तिलकनगर, बीकानेर शहर के तिलकनगर में स्थित नये करणी मंदिर प्रांगण में नवरात्रा के पावन पर्व पर श्री करणी युवा मंडल तिलकनगर के तत्वावधान में भव्य जागरण और शोभायात्रा निकाली गयी| युवा मंडल के अध्यक्ष श्री गिरिराज सिंह चारण ने बताया कि बुधवार को प्रात: 9 बजे माँ करणी की भव्य झांकी तिलकनगर की मुख्य गलियों से गाजे बाजे के साथ झूमते गाते हुए निकली| वहीं शाम को भव्य भक्ति संध्या का आयोजन हुआ जिसमें राजस्थान के लोकप्रिय चिरजा गायकों ने रातभर भक्तिगंगा का रसास्वादन करवाया | शुरुआत स्वरूप राणा और मोती राणा की गणेश वंदना से हुई, जैसलमेर के लोकप्रिय भजन गायक उगमदान बीठू जेशलमेर व हाकमदान देथा बाड़मेर ने चाहती छंदों के साथ शानदार डायरा प्रस्तुत किया वहीं शंकर दान बीठू ,जोधपुर , करणी दान रतनू अमरपुरा, रतन दान, प्रेमदान बीठू राणेरी , कोलायत आदि ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियां देकर समा बांधा|इस कार्यक्रम में युवा मंडल की तरफ से उन प्रतिभाओं का सम्मान समारोह भी आयोजित हुआ जिन्होने राजकीय सेवा चयन करवाकर सफलता अर्जित की है|