Trending Now




बीकानेर,रचाव संस्थान एवं करूणा क्लब नालन्दा इकाई की नव पहल बाल कवि सम्मेलन का आयोजन आज दोपहर देश के ख्यातनाम साहित्यकार नाटककार चिंतक एवं शिक्षाविद् लक्ष्मीनारायण रंगा की जयंती के पूर्व दिवस पर नत्थूसर गेट के बाहर स्थित कमला सदन में बालकों द्वारा बालकों के लिए ही कविता पाठ का नवाचार हुआ।

लक्ष्मीनारायण रंगा को समर्पित इस बाल कवि सम्मेलन की अध्यक्षता बाल कवि हरेन्द्र बोड़ा ने की। वहीं मुख्य अतिथि बाल कवयित्री भारती आचार्य रही। इस काव्य सम्मेलन की विशिष्ट अतिथि बाल कवयित्रियां लक्षिता सोनी एवं हर्षिता सुथार थी। इन चारों बाल अतिथियों ने सभी प्रतिभागी बाल कवि एवं कवयित्रियों की काव्य रचना प्रस्तुति को गंभीरता से सुनकर उन पर अपनी बात रखते हुए कहा कि कविता के माध्यम से हम मानवीय ंसंवेदना और चेतना से जुड़ते हैं।
कार्यक्रम के संयोजक एवं रचाव संस्थान के सचिव हरिनारायण आचार्य ने बताया कि रंगा को समर्पित इस बाल कवि सम्मेलन में अनेक बालक और बालिकाओं ने लक्ष्मीनारायण रंगा की कविताएं दोहे आदि का सस्वर वाचन तो किया ही साथ ही अपनी बाल कविताओं से उपस्थित सैकड़ों बाल श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
संस्था के प्रतिनिधि आशीष रंगा ने बताया कि शिक्षा को केन्द्र में रखकर बाल कवि के रूप में हर्षिता सुथार, भावना स्वामी, मानवी, दिव्या ओझा एवं अन्य के साथ सद्भाव विषय पर बाल कवयित्रियां महक, कृतिका एवं नशे पर केन्द्रित कविता एवं दोहों का वाचन मीनाक्षी व्यास, प्रिया छंगाणी, प्रगति स्वामी, वंदना व्यास ने किया। इसी तरह पॉलिथीन, पानी, गोचर, पर्यावरण आदि केा केन्द्र में रखकर बाल कवि आर्या जोशी, शोभा स्वामी, शिखा जोशी नन्दनी व्यास, स्नेहा व्यास, मुग्धा सोनगरा, योगिता व्यास, यामिनी, सुमन, राजनन्दिनी बोहरा, खुशी ओझा सहित तीन दर्जन से अधिक बाल कवयित्रियों ने अपनी रचना की सशक्त प्रस्तुति देकर सबका मन मोहन लिया। इस बाल कवि सम्मेलन की एक विशेषता यह रही कि इसमें अधिकांश प्रस्तुतियां बाल कवयित्रियों द्वारा दी गई थी।
इस महत्वपूर्ण नवाचार लिए हुए बाल कवि सम्मेलन में सानिध्य वरिष्ठ करूणा शिक्षा अधिकारी एवं शिक्षाविद् घनश्याम साध का रहा जिन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि ऐसा बाल कवि सम्मेलन जिसमें प्रतिभागी, अतिथि, मंच संचालक एवं निर्णायकगण आदि सभी बालक या बालिकाएं ही हो ऐसा नवाचार एवं नव पहल नगर ही नहीं प्रदेश में पहला और महत्वपूर्ण आयोजन है। जिसके लिए आयोजक संस्थाएं साधुवाद की पात्र हैं।
इस अवसर पर बाल कवि सम्मेलन में कविता पाठ करने वालों मे निर्णायकों द्वारा घोषित परिणाम के अनुसार प्रथम स्थान पर आर्या जोशी, द्वितीय स्थान पर नन्दिनी व्यास एवं तृतीय स्थान पर मीनाक्षी व्यास रही। जिन्हें बाल अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।
बाल कवि सम्मेलन का मंच संचालन संयुक्त रूप से यज्ञश्री व्यास, पूजीता पंवार द्वारा साझा रूप से करते हुए अपनी एवं रंगा की काव्य पंक्तियांे का वाचन कर वातावरण को कवितामय कर दिया।

Author