












श्रीडूंगरगढ़,बीकानेर,आपणो गांव सेवा समिति निरन्तर वर्षों से जन हितैषी कार्य सदेव करतीं हैं।गौ सेवा व वन्य प्राणीयो की रक्षार्थ सदेव तत्पर रहती है।सेह को आबादी क्षेत्र में रेस्क्यू किया किया जिला प्रशासन द्वारा अनेकों बार आपणो गांव सेवा समिति श्रीडूंगरगढ़ के सेवादारों को सम्मानित किया गया है। आपणों गाँव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति को कालू बास श्रीडूंगरगढ़ से बनवारी लाल सोनी से सूचना मिली के एक विचित्र जीव उनके घर के पास दिखाई दिया है जिसके शरीर पर कांटे ही कांटे है इस पर समिति सेवादार दिव्यांश अरोड़ा व स्थानीय वन विभाग के रोहिताश जी ने पहुंचकर सुरक्षित रेस्क्यू किया व अब इसको जल्द ही बीकानेर में नए बन रहे जीओलॉजिकल पार्क में विस्थापित किया जावेगा आपणो गांव सेवा समिति के शूरवीर दया सागर अर्जेंट मोदी ने बताया कि यह जीव दुर्लभ प्रजाति का है व वर्ष 2018 में क्षेत्र में एक बार दिखाई दिया था। अभी यह प्रजाति विलुप्त होने के कगार पर है जिस स्थान पर ये मिला यह आबादी क्षेत्र है व लोगो की भीड़ बन गयी । उपस्थित जनों द्वारा पहली बार देखने पर कोतुहल का विषय बन हुआ था।।
