
बीकानेर,गजनेर पैलेस झील स्थित जेठा भुट्टा पीर बाबा दरगाह के खादिम मौलाना चिराग मोहम्मद ने मंगलवार को बताया कि जेठा भुट्टा पीर साहब का सालाना उर्स आगामी 15 सितंबर 2025 सोमवार को गजनेर पैलेस झील स्थित दरगाह के आस पास के क्षेत्र में भरा जायेगा।
14 सितंबर रविवार की शाम को बीकानेर व आस पास गांवों से जायरिनों की रवानगी होगी, जो कि सोमवार 15 सितंबर को दिनभर गजनेर में रहकर दरगाह की जायरत करते रहेंगे। चिराग मोहम्मद ने बताया कि हमेशा की तरह इस बार भी पीर बाबा की मजार पर पूर्व राज परिवार की ओर से तारा-सितारा से जड़ी चादर चढ़ाने के साथ उर्स का आगाज होगा। अभी उर्स शुरू होने से पहले एचआरएच ग्रुप गजनेर पैलेस होटल द्वारा हर साल की तरह इस बार दरगाह का रंग-रोगन का कार्य करवाने में जुट गया है। साथ ही इस ग्रुप द्वारा दरगाह के बाहर जायरीनो के लिये शर्बत सहित शीतल पेयजल की व्यवस्था की जाती है । गजनेर सरपंच श्रीमती देवी गीता प्रजापत ने बताया कि मेले में जायरीनों को परेशानी का किसी भी तरह का सामना नहीं करना पड़े। इसके लिए ग्राम पंचायत द्वारा हर साल की तरह इस बार भी माकूल व्यवस्था की जायेगी। गजनेर रेफरल अस्पताल द्वारा मेले में उपचार के लिए व्यवस्था के साथ एंबुलेंस उपलब्ध रहेगी। वहीं दूसरी ओर उर्स के अवसर पर कोलायत सीओ , कोलायत उपखंड अधिकारी, गजनेर सरपंच गीता , पर्यटन विभाग से जुड़े बैंक कर्मचारी नेता सुनील दत्त नागल,भाजपा नेता अनिल पाहूजा, देश्नोक भाजपा नेत्री शांति देवी चौहान , बीकानेर मेडिकल एसोसिएशन के सचिव किसन जोशी सहित अन्य गणमान्य लोगों के द्वारा चादरें चढ़ायी जायेगी।