












बीकानेर,राजस्थान एकाउंटेंट्स एसोसिएशन जिला शाखा बीकानेर का वार्षिक स्नेह मिलन समारोह रविवार को रानी बाजार स्थित रिद्धि-सिद्धि पैलेस में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास, राजस्थान एकाउंटेंट्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष लालचंद यादव, बीकानेर कोषाधिकारी धीरज जोशी , वित्त नियंत्रक विजयशंकर गहलोत और पवन कस्वा रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सवाई सिंह भाटी ने की। कार्यक्रम का संचालन विनोद जोशी और एसोसिएशन के सरंक्षक लालचंद सोनी ने किया। आयोजित कार्यक्रम में विगत 2 वर्षो में सेवानिवृत्त हुए अधीनस्थ लेखा अधिकारियों व राज्य लेखा सेवा में पदोन्नत हुए अधिकारियों का सम्मान किया गया । इसके साथ ही एसोसिएशन की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता को पुरस्कृत किया गया । कार्यक्रम में लेखा संवर्ग के लेखाधिकारी, सहायक लेखाधिकारी प्रथम, सहायक लेखाधिकारी द्वितीय, कनिष्ठ लेखाकार सभी सहभागी बने।
जिलाध्यक्ष सवाई सिंह भाटी द्वारा बताया गया कि की राजस्थान अकाउंटेंट एसोसिएशन द्वारा प्रतिवर्ष खेलकूद प्रतियोगिता एवं वर्ष सम्मेलन का आयोजन किया जाता है। इस कार्यक्रम में प्रांतीय प्रतिनिधि ओंकार सिंह नितेश फुलवरिया, मोतीराम कसवां, ताराचंद गोदारा दयानिधि तिवारी, मुकेश जोशी उपस्थित रहे। वरिष्ठ लेखा सेवा से अरविंद विश्नोई, राजेंद्र खत्री, श्रवण चिम्पा, श्रवण हटीला, गौरीशंकर रांकावत आदि उपस्थित हुए।
