












बीकानेर,रेनबो ग्रुप ऑफ एजुकेशन की ओर से आयोजित वार्षिक समारोह “हरख शौर्य” रविवार को रतानी व्यास बगेची परिसर में उत्साह और उल्लास के साथ संपन्न हुआ। समारोह में विद्यार्थियों ने नृत्य, नाटक एवं विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया, जिसे उपस्थित दर्शकों ने सराहा।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि एमसीए स्कूल के निदेशक किशोर सर, समाजसेवी वेद व्यास एवं करियर अलायंस के निदेशक कुमार सर उपस्थित रहे। अतिथियों ने विद्यार्थियों के प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
समारोह को संबोधित करते हुए वेद व्यास ने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और उनमें आत्मविश्वास व नेतृत्व क्षमता का विकास करते हैं।
किशोर सर ने कहा कि शिक्षा के साथ सांस्कृतिक गतिविधियां विद्यार्थियों के व्यक्तित्व को निखारती हैं।
कुमार सर ने कहा कि मंच से मिलने वाला अनुभव बच्चों के भविष्य को नई दिशा देता है।
कार्यक्रम के समापन पर संस्था की ओर से मुकुल आचार्य, सुरेश आचार्य, अंशुल आचार्य एवं आदि ने अतिथियों, अभिभावकों और शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। समारोह में बड़ी संख्या में विद्यार्थी एवं अभिभावक उपस्थित रहे।
