
बीकानेर,पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के तनावपूर्ण संबंधों के चलते, पाकिस्तान सीमा से सटे जिलों में स्थगित हुई कक्षा 9 और 11 की वार्षिक परीक्षाएं अब विद्यालय स्तर पर आयोजित की जाएंगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए हैं। निर्देशानुसार स्थगित परीक्षाओं के प्रश्न पत्रों को विद्यार्थियों को मॉडल पेपर के तौर पर वितरित किया जाएगा। विद्यालय खुलने के दो दिन के भीतर, *प्रतिदिन दो पालियों में परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।* प्रश्न पत्र निर्माण, परीक्षा संचालन और परिणाम संबंधी सभी कार्यवाही विद्यालय स्तर पर ही पूरी की जाएगी। निदेशक ने सभी अधीनस्थ विद्यालयों को इन निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के लिए कहा है।