Trending Now







बीकानेर,गोपाल गहलोत की राजनीतिक हत्या हुई,हमने कुछ नहीं कहा। बाबूलाल गहलोत की राजनीतिक हत्या हुई,हमने कुछ नहीं कहा।लेकिन अब राजेंद्र पंवार की राजनीतिक हत्या की तैयारी हो रही है।बीजेपी नेताओं, कान खोलकर सुन लो अब माली समाज चुप नहीं बैठेगा।

हमने क्या नहीं दिया?
बीकानेर पूर्व और पश्चिम विधानसभा क्षेत्रों में माली समाज के 70,000 से अधिक वोटर हैं।
हर बार हमने बीजेपी को वोट देकर जिताया, लेकिन बदले में हमें क्या मिला?
बीकानेर के सांसद,विधायक और जिले के तमाम बीजेपी पदाधिकारियों से अब हमारा सवाल है:
माली समाज को उसका हक क्यों नहीं मिलता?

हमारा समाज हर वर्ग और हर जाति से अपील करता है कि इस बार हमारे समाज के निर्भीक और निस्वार्थ भाव से काम करने वाले *राजेंद्र पंवार* को शहर भाजपा अध्यक्ष बनाया जाए।
राजेंद्र पंवार ने हमेशा समाज के हित और बीजेपी के लिए काम किया है। उनका हक छीनने की कोशिश न करें।

अब अन्याय सहन नहीं होगा
माली समाज के साथ हर बार कुठाराघात होता है।
*बीजेपी नेताओं* को यह समझ लेना चाहिए कि माली समाज *देना भी जानता है और छीनना भी।*
बीकानेर के वर्तमान विधायकों की जीत में माली समाज का सबसे बड़ा योगदान रहा है, लेकिन इसके बावजूद समाज को अनदेखा किया गया।
इस बार ऐसा नहीं होगा।
हमारी स्पष्ट मांग है कि राजेंद्र पंवार को बीजेपी का शहर जिलाध्यक्ष घोषित किया जाए।

माली समाज की युवा शक्ति से अपील
माली समाज के तमाम युवाओं से निवेदन है कि यह संदेश बीजेपी के हर पदाधिकारी तक पहुंचाएं।
उनकी आंखें खोलें और उन्हें बताएं कि समाज के साथ अब अन्याय बर्दाश्त नहीं होगा।

हमारी मांग है:
– माली समाज को राजनीतिक हिस्सेदारी में उसका अधिकार मिले।
– राजेंद्र पंवार को शहर जिलाध्यक्ष बनाया जाए।
– समाज को सम्मान और मान्यता दी जाए।

अब नहीं तो कभी नहीं

अगर इस बार हमारी बात अनसुनी की गई,तो माली समाज के लोग मजबूर होकर अलग रास्ता अपनाने पर विचार करेंगे।
हम समाज के उत्थान के लिए लड़ते रहेंगे।

जय ज्योतिबा फुले, जय सावित्रीबाई फुले।
माली समाज एकता जिंदाबाद।

Author