
बीकानेर-शिक्षा विभागीय कर्मचारी संध राजस्थान -बीकानेर के प्रदेशाध्यक्ष कमल नारायण आचार्य ने राज्यपाल मुख्यमंत्री शिक्षा मंत्री,अतिरिक्त मुख्य सचिव (वित्त),शिक्षा सचिव ,निदेशक माध्यमिक शिक्षा एवं पदेन अध्यक्ष हितकारी निधि एवं कर्मचारी कल्याण कोष,वित्तीय सलाहकार, माध्यमिक शिक्षा को ईमेल एवं रजिस्टर्ड पत्र भेज कर हितकारी निधि का पैसा नैशनल बैंकों में रखने की पुरजोर मांग की है।
आचार्य ने बताया कि पत्र में लिखा है कि हितकारी निधि में पड़ा पैसा राजस्थान राज्य कर्मचारी के समस्त केडर के कर्मचारियों के मापदण्डानुसार हर वर्ष अप्रेल माह में हितकारी निधि का भुगतान कर्मचारियों के वेतन से काटा जाता है जिसका करोड़ों रूपये का भुगतान हितकारी निधि में पड़ा है हितकारी निधि का पदेन अध्यक्ष निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर है एवं राज्य सरकार द्वारा नियमों के अनुसार हितकारी निधि का पैसा नैशनल बैंकों में रखने के निर्देश जारी किये हुए हैं उसके उपरान्त भी विभाग के कुछ अधिकारियों द्वारा अपने निजी स्वार्थ के लिए हितकारी निधि का पैसा नेशनल बैंकों से एक्सिस बैंक में जमा करवाया जा रहा है। मात्र कुछ प्रतिशत के लालच में किया गया है। जबकि जो प्रतिशत एक्सिस बैंक दे रही है उसकी एवज में नैशनल बैंक के अधिकारियों से वार्ता कर हितकारी निधि के पैसों का मिलने वाले ब्याज का पैसा बढ़ाया जा सकता था।
आचार्य बताया कि पत्र में प्रश्न उठाया गया है कि हितकारी निधि का पैसा नेशनल बैंकों को छोड़कर निजी बैंको में देने का क्या औचित्य था ? पत्र में पुरजोर मांग की गई है कि जिन अधिकारियों द्वारा इस प्रकार से किया गया है उनके खिलाफ कार्यवाही की जाये।