












बीकानेर,राजकीय डूँगर महाविद्यालय, बीकानेर के भूविज्ञान विभाग एवं भूविज्ञान विभाग एलुमनी सोसाइटी, बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित एलुमनी मीट “जियोकनेक्ट -2026” का शनिवार को गरिमामय वातावरण में सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर देश-विदेश से आए पूर्व विद्यार्थियों, वर्तमान छात्रों, शिक्षकों एवं गणमान्य अतिथियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। कार्यक्रम का संचालन डॉ देवा राम व डॉ विजय मटोरिया ने किया। मीट के दौरान पिछले दो वर्षों में विभिन्न सरकारी एवं निजी विभागों में चयनित 24 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। साथ ही विभाग के सिल्वर जुबली बैच 2000 एवं 2001 को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों ने अपने प्रिय शिक्षकों को भी सम्मानित कर उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट की।महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. नरेंद्र नाथ ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन पूर्व छात्रों और वर्तमान विद्यार्थियों के बीच सेतु का कार्य करते हैं। विभागाध्यक्ष प्रो. देवेश खंडेलवाल ने बताया कि जियोकनेक्ट-2026 का उद्देश्य शैक्षणिक एवं व्यावसायिक सहयोग को सुदृढ़ करना है। एलुमनी सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. शिशिर शर्मा ने कहा कि एलुमनी सोसाइटी द्वारा वर्ष भर नियमित रूप से छात्र-हित में विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जाती रही हैं। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर एलुमनी सोसाइटी की आधिकारिक वेबसाइट का भी शुभारंभ किया गया। डॉ. देवा राम व डॉ विजय कुमार मटोरिया ने सभी अतिथियों, पूर्व छात्रों, प्रतिभागियों एवं आयोजन समिति के सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा कहा कि जियोकनेक्ट-2026 ने विभाग एवं एलुमनी के बीच भावनात्मक एवं अकादमिक संबंधों को नई मजबूती प्रदान की है।
