












बीकानेर,अखिल भारतीय किसान सभा उपतहसील सूडसर का प्रथम सम्मेलन मंगलवार को ग्राम पंचायत टेऊ के अंबेडकर भवन में आयोजित किया जाएगा। इस एक दिवसीय सम्मेलन में किसानों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। इसकी जानकारी देते हुए अखिल भारतीय किसान सभा के श्रीडूंगरगढ़ तहसील सचिव राजेन्द्र जाखड़ ने बताया कि सम्मेलन में पर्यवेक्षक छोगाराम तर्ड़ नोरंगदेसर उपस्थिति रहेगे।साथ ही दलित शोषण मुक्ति मंच के जिला संयोजक शेखर रैगर सम्मेलन में शामिल होंगे। किसान सभा के सुखराम महिया, भवानी सिंह भाटी, गोपाल भादू, सीताराम सेरूणा, ईशरनाथ सिद्ध, भगवंतसिंह भाटी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य पेमाराम नायक, भागूराम भादू, कामरेड़ मोहन भादू, टेऊ सरपंच सुनिल दुगरिया सम्मेलन की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए है व सम्मेलन को सफल बनाने के लिए सभी की जिम्मेदारियां तय की गई है। माकपा तहसील सचिव मुखराम गोदारा, कामरेड़ अशोक शर्मा व उपसरपंच लालूराम सारण ने बताया कि सम्मेलन में आने वाले सभी साथियों के लिए चाय-नाश्ता की समुचित व्यवस्था की जाएगी। किसान सभा के पदाधिकारियों ने क्षेत्र के किसानों से अधिक से अधिक संख्या में सम्मेलन में पहुंचकर अपनी समस्याएं रखने का आह्वान किया है।
