
बीकानेर,अगर मोबाईल का सही यूज ले तो बहुत काम का ये इलेक्ट्रोनिक आइटम साबित होता हैँ l बीकानेर सेवा योजना क़े अध्यक्ष राजकुमार व्यास ने बताया कि शनिवार को जोड़बीड क्षेत्र में बीकानेर सेवा योजना क़े सहयोगी और वन रक्षक किशोर सिँह ने अपनी गश्त क़े दौरान वन क्षेत्र क़े कच्चे रास्ते में एक नंदी पर कुछ जंगली और मांसाहारी कुतो द्वारा हमला करते हुवे देखा उन्होंने तुरंत हमला क़र रहे कुत्तो से नंदी को बचाया और तुरंत इसकी सुचना बीकानेर सेवा योजना क़े महामंत्री छोटूलाल चुरा को दी l चुरा ने भी त्तपरता दिखाते हुवे सुरधना की संस्था जय जुझार गौ सेवा समिति क़े पदाधिकारियों को इसकी सुचना दी, इस संस्था क़े पदाधिकारी सर्व श्री पेमाराम कुमावत, लालचंद ओस्तवाल, कैलाश कुमावत और डॉ. जितेंद्र सिँह तुरंत ही मारुती वेन लेकर घटना स्थल पर पहुँचे और घायल नंदी जिनके पेट में जंगली कुत्तो ने बहुत बड़ा घाव क़र दिया, का पहले प्राथमिक उपचार किया फिर तुरंत घायल नंदी को बीकानेर स्थित गोगागेट पशु अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ तुरंत ही उपस्थित डॉक्टर और कर्मचारियों ने इलाज शुरु किया l नंदी की हालत भर्ती कराने तक गंभीर थी l