Trending Now




बीकानेर,स्वन्त्रता सेनानी ब्रजु भा द्वारा के समीप वार्ड ५७-५८ के मध्य स्थित सदर नाला से अव्यवस्थित गली जो पुष्करणा स्टेडियम से डा.धनपतराय मार्ग की और जाती है इस गली कि साफ़ सफ़ाई हुए लम्बा अरसा बीत जाने के बाद जन आक्रोश की सक्रियता के बाद वार्ड 58 के पार्षद दुर्गादास छगानी ने मोके पर पहुँच कर अव्यवस्थाओं की सुध ली और जम्मेदार सहित सफ़ाई कृमचारियों को मोके पर बुलाकर एक बारगी व्यवस्थाओं में सुधार किया !!

बीकानेर सेवा योजना के अध्यक्ष राजकुमार व्यास ने बताया कि वार्ड 57,58 का बॉर्डर एरिया बेसिक चित्रा भवन, बेसिक कॉलेज के चौराहे से बेसिक स्कुल की तरफ जाने वाली पूर्वी गली जो वार्ड 57,58 की एक गली किन्तु घनी आबादी के साथ आम रास्ता हैँ इस गली के उत्तरी साइड की नाली वार्ड 57 की लगती हैँ और दक्षीण साइड की नाली वार्ड 58 इस गली में दो जमादार दो पार्षद हैँ किन्तु छायाचित्र में देखिये नालियों की भयावह स्थिति नाली silt, पत्थरो से भरी पड़ी हैँ, झाड़िया उगी हुई हैँ, मोहल्ले वासियो के अनुसार प्रतिदिन नालिया ओवरफ्लो के कारण निवासियों को घर से निकल कर पहला पैर हीं इन्ही गंदे पानी में रखना पड़ता हैँ l

व्यास ने बताया की कितनी बार लिखित, मौखिक रूप से नगर निगम प्रशासन को मोहल्ले वासियो सहित बीकानेर सेवा योजना द्वारा सूचित किया जा चूका हैँ किन्तु दो मामो के भांजे भूखे वाली कहावत इस वार्ड के बॉर्डर पर चरितार्थ हो रही हैँ l

इस समस्या को लेकर मोहल्ले वासियो में शासन प्रशासन के प्रति भारी रोष हैँ, साथ हीं इस गली के कुछ निवासी तो समस्या से इतने परेशान हैँ कि घर को बेचने की स्थिति में हैँ,दोनों वार्डो के पीड़ित नागरिक आगामी दिनों महापौर – आयुक्त एव संबंधित विभागीय अधिकारियों का घेराव कर समस्याओं से अवगत करवाएँगे !!

Author