
बीकानेर,चूरू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर का निर्माण करवाकर लोगों के दिलों में गहरी जगह बना ली, इधर चूरू में नगर परिषद और जिला प्रशासन की अनदेखी के कारण अतिक्रमणकारियों ने सीएम बहड़ सर्किल पर स्थित काली कमली आश्रम को पूरी तरह से घेर लिया है। मुख्य सड़क पर खुलेआम विभिन्न प्रकार की दुकानदारी चल रही है। इस कारण यहां यातायात बाधित रहता है। काली कमली आश्रम की दुकानों के आगे उन किरायेदारों ने सरकारी भूमि को ठेला लगाने के लिए किराए पर दे दिया। इतना ही नहीं उसके आगे मुख्य सड़क भी 5 हजार रुपए में तीसरे व्यक्ति को किराए पर दे रखी है। जबकि मूल किरायेदार आश्रम को छह सौ रुपए भी किराया नहीं देते हैं। आश्रम के महंत खुद बेबस है। कोई सुनवाई नहीं हो रही है। मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को भी बहुत भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। यह बात आज के दिन नरेंद्र मोदी के नाम को कलंकित करने वाली ही है। प्रशासन को