Trending Now




बीकानेर। पटाखा व्यापारियों का दिनभर चला संघर्ष आखिर काम आ ही गया। देर शाम प्रशासन ने लॉटरी सिस्टम रद्द करते हुए तीन स्थानों पर ही दुकानें लगवाने की योजना भी रद्द कर दी है। अब हमेशा की तरह बाजारों में पटाखा दुकानें लग सकेगी। पटाखा एसोसिएशन के अनुसार एसडीएम से हुई वार्ता में उन्होंने बाजारों में दुकानें लगाने की स्वीकृति प्रदान की है। हालांकि स्वीकृति सशर्त प्रदान की बताते हैं। इस बार पटाखा दुकानें सिर्फ उन्हीं स्थानों पर लगाई जा सकेगी, जहां तक फायर ब्रिगेड आसानी से पहुंच सके। अधिक भाड़ भाड़ वाले संकरे रास्तों पर पटाखा दुकानें नहीं लगेगी। इसके अतिरिक्त बड़ी शर्त यह है कि अगले वर्ष से शिवबाड़ी सहित विभिन्न मैदानों में पटाखा दुकानें लगाने हेतु सभी हस्ताक्षर करेंगे। इस बार मिलने वाले लाइसेंस के दौरान इस हेतु अनापत्ति पर हस्ताक्षर करवा लिए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि इस बार पटाखा दुकानें जवाहर स्कूल मैदान, एम एम ग्राउंड व ग्रामीण हाट में ही लगने वाली थी। प्रशासन इसके लिए लॉटरी निकालता। लेकिन अस्पष्ट लॉटरी सिस्टम से नाराज़ पटाखा व्यापारी आज सुबह से ही कलेक्ट्रेट में धरने पर थे। देर शाम अंबेडकर भवन में लॉटरी निकलने से पहले ही वॉक आउट कर लिया। आखिर देर शाम प्रशासन को व्यापारियों की मांग माननी पड़ी।

Author