Trending Now

बीकानेर,बीकानेर पवनपुरी स्थित एक फिटनेस जिम में युवती के अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर उसके साथ बार-बार दुष्कर्म करने और उसे ब्लेकमैल कर 23.60 लाख रुपए हड़पने  मामला दर्ज होने 20 दिन से ऊपर हो जाने के बाद आरोपियो को गिरफ्तार नहीं करने पर पीड़ित के पिता ने  पुलिस अधीक्षक  को ज्ञापन देकर आरोपियो को गिरफ्तार करने की मांग की।
पवनपुरी निवासी पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया कि उसकी पुत्री  बीकानेर नर्सिंग होम के पीछे बने किंग कोंग फिटनेस सेंटर जाया करती करती थी। आरोप है कि जिम के ट्रेनर रणवीरसिंह और उसके खास दोस्त लक्की उर्फ लोकेश ने टॉयलेट में उस की पुत्री का अश्लील फोटो और क्लिप बना ली। सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर ब्लेकमैल करने लगे और रणवीर ने उसकी पुत्री का बार-बार देह शोषण किया।
आरोपियों ने डरा-धमकाकर उसे 23,60000 रुपए भी हड़प लिए। लक्की इस काम में रणवीर का सहयोग करता रहा। रणवीर ने उसकी पुत्री को ब्लेकमैल कर हड़पे रुपयों से कार भी खरीद ली। व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने दिनांक 3अप्रैल को उसकी पुत्री की ओर से मामला दर्ज कराया गया! इस मामले में पीड़िता ओर उसके पिता को आरोपियों द्वारा मामला वापस लेने  व उनको झूठे मामले में फसाने की धमकी दे रहे हे  ,इस पर पुलिस अधीक्षक ने जल्द गिरफ्तारी का आश्वाशन दिया

Author