
बीकानेर,गजनेर सीएचसी में पिछले छह माह से फर्जीवाड़ा कर नर्सिंग कर्मी रोहिताश को दो दिन के रिमांड पर लिया गया है। गजनेर थाना पुलिस ने शनिवार को आरोपी नर्सिंगकर्मी को श्रीकोलायत कोर्ट में पेश किया, जहां उसे दो दिन के रिमांड पर लेने का आदेश दिया गया.गजनेर एसएचओ धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी युवक पिछले छह महीने से फर्जी नियुक्ति पत्र के साथ सीएचसी में जीएनएम की नौकरी कर रहा था. उन्होंने बताया कि रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से उसके नर्सिंग कोर्स के दस्तावेज हासिल किए जाएंगे.
आरोपी युवक रोहिताश ने पिछले डेढ़ साल से अपने पिता के नाम मेघासर गांव में क्लीनिक भी खोल रखा था. क्लीनिक में वह मरीजों को दवा और ड्रिप ड्रिप भी देते थे। गजनेर लंबे समय से सीएचसी कर्मियों के संपर्क में थे। जब युवक को पता चला कि सीएचसी में अस्थायी जीएनएम पोस्टिंग की जा रही है तो उसने फर्जी तरीके से सीएमएचओ और बीसीएमएचओ के आदेश दिखाकर पोस्टिंग करा दी.











