Trending Now




बीकानेर,परिवादी दीपक कौड़ा पुत्र पुर्णानन्द जाति कौडा (पंजाबी) उम्र 38 वर्ष निवासी कौड़ा कॉलोनी रानी बाजार बीकानेर ने थाना पर उपस्थित होकर लिखित रिपोर्ट दि कि दिनांक 5-11-2022 को वक्त करीब रात 8-30 बजे के आस पास मैं मेरे मित्र मोनु मोदी के ऑफिस बात करने गया था इस दौरान वहाँ पर मयुर खान व 45 व्यक्ति पहुँचे तथा हफ्ता माँगने लगे व ना देने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दी। तब मैं वहा से मेरी बोलेरो कैम्पर गाडी लेकर निकल गया व रानी बाजार ओवर ब्रीज के पास पहुँचा तो मयुर व 4-5 व्यक्तियो ने अपनी कैम्पर गाड़ी से मेरी बोलेरो गाड़ी पर पांच सात बार टक्कर मारी व मेरी गाड़ी को तोड़ कर नुकसान पहुँचाया। मैं यहाँ जान बचाकर भाग गया वगैरा वगैरा रिपोर्ट पेश की। जिस पर मुकदमा दर्ज कर तपतीश श्री सुनील कुमार एचसी 182 के सुपुर्द की गई।

जिला पुलिस अधीक्षक योगेश यादव आईपीएस के निर्देशानुसार तथा अमित कुमार आईपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर बीकानेर व वृताधिकारी वृत नगर बीकानेर दीपचन्द के सुपरविजन में गोविन्द सिंह पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना कोटगेट के नेतृत्व में  सुनील कुमार एचसी 182 मय प्रवीण कुमार हैडकानि 138. श्री बंशीलाल एचसी 240 श्री सुनिल कानि 726,  सुभाषचन्द्र कानि 1205 की टीम गठित कर मुल्जिम की तलाश की गई व सम्भावित स्थानों पर दबिश दी जाकर मुल्जिम तक पहुंचा गया। मुल्जिम मनोज पुत्र श्री भंवर लाल जाति जाट उम्र 30 साल निवासी मालाणी बास पलाना पुलिस थाना देशनोक जिला बीकानेर को दस्तयाब किया गया जो कि पुलिस थाना देशनोक बीकानेर का एचएस है जिसको जुर्म धारा 323, 341, 327, 387. 427, 506, 143 भादस प्रमाणित पाये जाने पर गिरफ्तार किया गया।

Author