
बीकानेर,पिछले साल धूलंडी के अगले दिन चौंखूंटी ओवरब्रिज के नीचे आपसी रंजिश एक युवक की निर्मम हत्या की वारदात में फरार अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सीओ सिटी दीपचंद ने यह जानकारी देते हुए बताया कि २० मार्च २०२२ को हुए जगदीश उर्फ जगिया नायक हत्याकांड में सालभर से फरार मुलजिम जितेन्द्र पंवार उर्फ जीतू पुत्र भंवरलाल निवासी मुरलीधर व्यास कॉलोनी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा के तहत जेल भिजवा दिया गया है। जानकारी के अनुसार जगदीश नायक उर्फ जग्गिया नया शहर थाने का हिस्ट्रीशीटर था। रंजिश के चलते हुई कातिलाना हमले की इस वारदात में चौंखूटी निवासी साजिद, शाहिल, जावेद, साजिद गौरी समेत पांच छह अन्यों जने शनिवार की शाम जगदीश नायक को घर से उठा कर ले गये और घातक हथियारों से हमला कर उसे लहुलुहान हालत में छोड़ कर फरार हो गये। इस वारदात को लेकर जगदीश नायक साले विशाल नायक पुत्र कैलाश नायक ने नया शहर थाने में हमलेबाजी का केस दर्ज दर्ज कराया था। बताया जाता है कि वारदात के दौरान जगदीश नायक का बीच बचाव करने आये भंवरलाल और देवीलाल नायक के साथ भी हमलावारों ने मारपीट की। टैक्सी में सवार होकर वारदात को अंजाम देने के लिये आये हमलावारों ने पहले मौके पर दहशत फैलाई फिर घातक हथियारों से जगदीश पर ताबड़तोड़ वार कर दिये। वारदात में घायल जगदीश नायक को गंभीर हालत में पीबीएम होस्पीटल रैफर किया गया था,जहां उसके सिर में लगी चोट के कारण हालत चिंताजनक होने पर जयपुर के एसएमएस होस्पीटल रैफर कर दिया जहां अगले दिन उसकी मौत हो गई। पुलिस इस हत्याकांड के तीन मुलजिमों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भिजवा चुकी है।