Trending Now




बीकानेर,नोखा इलाके में प्लाट पर कब्जे की नियत से सामुहिक जानलेवा हमलेबाजी की संगीन वारदात के बाद फरार हुए मु़लजिम को पुलिस ने गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया है। सीआई नोखा ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि गत १६ जुलाई की रात सलूण्डिया रोड़ पर हुई हमलेबाजी की इस वारदात में बुरी तरह चोटिल हुए पाबूसिंह पुत्र रामस्वरूप विश्नोई ने पर्चा बयान में दिया था कि रात को हम सात आठ जने सलूण्डिया रोड़ पर मनोज राठी के भूखण्ड पर दिवार निर्माण कर रहे थे,रात गहराने के बाद काम बंद कर टेण्ट में सो गये। इस दौरान प्लाट पर कब्जे की नियत से गाडिय़ों में सवार होकर आये बजरंग विश्रोई,ओमप्रकाश मोलानिया,रमेश विश्रोई,जयकिशन विश्रोई,रामस्वरूप,देवीलाल वगैरहा ने टेण्ट में घुस कर जानलेवा हमला कर दिया । हमलेबाजी में पाबूसिंह समेत कालूसिंह,श्रवणराम,किशनलाल वगैरहा चोटिल भी चोटिल हो गये। इस वारदात के मुलजिमों की धरपकड़ के प्रयास में जुटी पुलिस को गुरूवार की सुबह सूचना मिली कि वारदात में लिप्त रहा देवीलाल पुत्र रामस्वरूप विश्रोई अपने गांव जांगलू आया हुआ है। इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे दबोच लिया। जिसे न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। वारदात के कई मुलजिमों को पहले ही गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया जा चुका है।

Author