Trending Now

बीकानेर,अखिल भारतीय किसान सभा तहसील कमेटी श्रीडूंगरगढ़ का 9वां तहसील सम्मेलन शुक्रवार, 30 जनवरी 2026 को श्री राम भवन, कॉमरेड बंशीलाल मिल नगर में झंडारोहण के साथ सम्पन्न हुआ। झंडारोहण जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक कॉमरेड गिरधारीलाल महिया, कॉमरेड लालचंद भादू एवं तहसील अध्यक्ष भंवरलाल भूवाल ने किया। सम्मेलन की शुरुआत किसानों की एकता और संघर्ष को और मजबूत करने के संकल्प के साथ की गई।

सम्मेलन को संबोधित करते हुए राज्य कमेटी नेता कॉमरेड रामप्रसाद जांगिड़ ने कहा कि वर्तमान समय में किसान विरोधी नीतियाँ लगातार लागू की जा रही हैं, जिससे किसानी पर गहरा संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने कहा कि ऐसी परिस्थितियों में अखिल भारतीय किसान सभा को और अधिक संगठित होकर गाँव-ढाणी स्तर तक मजबूत करना होगा, ताकि किसानों के हक़ की लड़ाई को निर्णायक दिशा दी जा सके।

अपने संबोधन में कॉमरेड लालचंद भादू ने कहा कि बीकानेर जिले में नहरी पानी, बिजली संकट, फसल तुलाई में हो रही अनियमितताओं तथा कुड़की जैसी दमनकारी कार्रवाइयों के विरुद्ध किसान सभा ने हमेशा मजबूती से संघर्ष किया है। उन्होंने कहा कि किसान सभा आगे भी हर किसान की आवाज़ बनकर सड़कों से लेकर प्रशासन तक संघर्ष जारी रखेगी।

सम्मेलन में किसानों एवं आमजन से जुड़े प्रमुख मुद्दों पर प्रस्ताव पारित किए गए। इनमें किसानों की कर्ज माफी, कृषि कनेक्शनों को निरंतर बिजली आपूर्ति, बकाया कृषि कनेक्शनों पर लगे ब्याज एवं पेनल्टी माफ करने की मांग प्रमुख रही। इसके साथ ही क्षेत्र में तेजी से बढ़ रहे नशे के अवैध कारोबार पर रोक, ट्रॉमा सेंटर को शीघ्र शुरू करने, धीरदेसर चोटियान में शराब बंदी आंदोलन की मांगों को तुरंत मानने तथा किसानों को फसलों पर एमएसपी की कानूनी गारंटी देने की मांग भी शामिल रही।

सम्मेलन के दौरान 85 सदस्यीय नई तहसील कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें अध्यक्ष पद पर भंवरलाल भूवाल, मंत्री राजेंद्र जाखड़, उपाध्यक्ष दौलतराम मेघवाल, नंदलाल बिहाणी, गिरधारीलाल जाखड़, संयुक्त सचिव सत्तूनाथ सिद्ध, मामराज आंवला, मघाराम मेघवाल (पूर्व प्रधान), कोषाध्यक्ष गोपाल भादू, मीडिया प्रभारी गौरव टाडा एवं सह मीडिया प्रभारी कैलाश बारूपाल को जिम्मेदारी सौंपी गई। दो सचिव एवं उपाध्यक्ष पद फिलहाल रिक्त रखे गए।

सम्मेलन में ट्रॉमा सेंटर संघर्ष समिति के संयोजक मदनलाल प्रजापत द्वारा 474 दिनों से लगातार चल रहे धरने और संघर्ष को विशेष रूप से सराहा गया। वक्ताओं ने कहा कि मदनलाल प्रजापत जनहित के हर आंदोलन में अग्रिम पंक्ति में खड़े रहकर संघर्ष की मिसाल पेश कर रहे हैं।

राज्य कमेटी सदस्य कॉमरेड मोहनलाल भादू ने संगठन की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए किसान सभा को और अधिक सक्रिय एवं मजबूत बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया। सम्मेलन का मंच संचालन कॉमरेड अशोक शर्मा ने किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान नेता, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

समापन भाषण में किसान सभा जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक कॉमरेड गिरधारीलाल महिया ने गाँव-गाँव किसान सभा के संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया तथा सम्मेलन में उपस्थित एवं अनुपस्थित सभी किसानों का आभार व्यक्त किया।

अंत में तहसील सचिव राजेंद्र जाखड़ ने आगामी 14 फरवरी को होने वाले जिला सम्मेलन में अधिक से अधिक डेलीगेट साथियों से भाग लेने की अपील की। सम्मेलन ने एक स्वर में संदेश दिया कि किसान अपने अधिकारों के लिए संगठित हैं और संघर्ष के रास्ते से पीछे हटने वाले नहीं हैं।

Author