Trending Now

बीकानेर,बीकानेर मंडल के रेलवे स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में रविवार को 77 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में मंडल रेल प्रबन्धक गौरव गोविल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया I इस शुभ अवसर पर मंडल रेल प्रबन्धक ने राष्ट्रगान के पश्चात् रेलवे सुरक्षा बल तथा स्काउट गाइड की परेड का निरीक्षण किया। मंडल रेल प्रबंधक महोदय ने बीकानेर रेल मंडल की अर्जित उपलब्धियां तथा कार्य निष्पादन संदेश पढ़ा, उत्कृष्ट कार्य के लिए रेलकर्मियों को शुभकामनाएं दी । मंडल रेल प्रबंधक महोदय ने स्वतंत्रता सेनानियों को स्मरण करते हुए बताया की उनके बलिदानों के फलस्वरुप ही हमें आजादी मिली है, जिससे आज देश खुशहाल एवं उन्नत राष्ट्र के रूप में विकसित हो रहां है, उन्होंने बताया कि बीकानेर रेल मंडल के कर्मठ कर्मचारियों की बदौलत रेलवे आय में लगातार वृद्धि हो रही है । मंडल रेल प्रबंधक महोदय गौरव गोविल ने बताया कि सुगम रेल संचलान हेतु, बीकानेर मंडल पर ट्रैक को संरक्षित करने के लिए अनुरक्षण कार्य तीव्र गति से चलाया जा रहा है तथा यात्री सुविधा को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से स्टेशनों पर कोच गाइडेंस डिस्प्ले बोर्ड, ट्रेनों में डिब्बे बढ़ाने सहित अनेक कार्य किये जा रहे हैं l यात्री सुविधाओं में विस्तार करते हुए, बीकानेर रेल मंडल पर 25 सितम्बर 2025 को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा बाँसवाड़ा से वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का वर्चुअल शुभारम्भ किया गया l मंडल रेल प्रबन्धक ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत मंडल के 22 स्टेशनों के पुनर्विकास का कार्य हो रहा है, जिसके अंतर्गत मंडल के 02 स्टेशनों (मंडी डबवाली व गोगामेडी) का उद्घाटन माननीय प्रधानमंत्री जी ने 22.05.25 को कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया l वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारम्भ किया जा चुका है l आवश्यकता अनुसार स्पेशल गाड़ियां भी चलाई गई है, कुछ गाड़ियों को अतिरिक्त ठहराव भी दिया गया है साथ ही यात्रियों की संरक्षा, सुरक्षा, समय पालन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। मंडल रेल प्रबंधक महोदय ने बताया कि बीकानेर मंडल में 100% विद्युतीकरण का कार्य पूरा हो चुका है, जिससे गाड़ियों की गति सीमा बढी है । मंडल पर दोहरीकरण का कार्य तीव्र गति से चल रहा है, इसके अंतर्गत रतनगढ़ से दूधवाखारा तक 72 किमी. एवं मनहेरू- भिवानी 13 किमी. ट्रैक-का दोहरीकरण कार्य पूरा हो चुका है, शेष कार्य शीघ्रता से पूर्ण होगा l
बीकानेर मंडल पर कार्यरत खिलाडियों ने उत्कृष्ट कर मंडल का नाम रोशन किया है- इस क्रम में कुमारी नूपुर ने कजाकिस्तान में आयोजित हुई वर्ल्ड रैंकिंग बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में, देहरादून में आयोजित 15 वीं वूमैन आल इंडिया पावरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में श्रीमती रेखा आचार्य और प्रियादर्शी बिशोई ने क्रमश: स्वर्ण व कांस्य पदक प्राप्त कर मंडल का गौरव बढ़ाया है l कुलदीप मलिक और दिशा दहिया ने भी अहमदाबाद में आयोजित सीनीयर नेशनल रेसलिंग चैम्पियनशिप में मैडल प्राप्त किया है, इसके अतिरिक्त मंडल द्वारा लगातार 7 वीं बार सफलतापूर्वक अंतर रेलवे रोड साइक्लिंग चैम्पियनशिप का आयोजन किया जिसमें 8 जोन के लगभग 120 खिलाडियों ने भाग लिया है l
मंडल रेल प्रबंधक महोदय द्वारा,अपने विभागीय क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वाले रेलकर्मियों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया, इसके साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को इनाम वितरण कर उनका उत्साहवर्धन किया, जिनमें छोटे बच्चे भी सम्मिलित थे। इस समारोह में बीकानेर रेल मंडल के रेलकर्मी कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी दी गई एवं रेल रक्षक दल के द्वारा आपात स्थिति से निपटने हेतु कम समय में किए गए कार्य सराहनीय थे। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक महोदय ने ट्रेड यूनियनों एवं एसोसिएशनों के पदाधिकारियों, सदस्यों सहित सभी को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
समारोह के सफल आयोजन हेतु मंडल रेल प्रबंधक द्वारा विभिन्न प्रकार के पुरस्कारों की घोषणा की गई।
इस समारोह में मंडल रेल प्रबंधक गौरव गोविल, अपर मंडल रेल प्रबन्धक रूपेश कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक भूपेश यादव, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबन्धक जयप्रकाश, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी शैलेष चौधरी, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (पूर्व) विष्णु चौधरी, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (पश्चिम) देवकिशन कुम्हार, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त संजय पिसे, सहायक मंडल कार्मिक अधिकारी कुँअर पाल मीना, निशांत कुमार, निजी सचिव धीरज थानवी, मूवमेंट इंस्पेक्टर महेन्द्र सिंह सहित रेलवे के अनेक अधिकारी, कर्मचारी एवं गणमान्य उपस्थित रहे।

Author