Trending Now








बीकानेर,इस प्रतियोगिता के संरक्षक कुलपतिआचार्य मनोज दीक्षित उपसंरक्षक एवं कुलसचिव हरिसिंह मीणा ने सभी को शुभकामनाएँ दी। मुख्य अतिथि स्वामी विमार्शानन्द गिरि जी, विश्वविद्यालय पर्यवेक्षक डॉ० रमाकांत मिश्रा एवं आयोजनसचिव डॉ सीमा शर्मा समिति अध्यक्ष डॉ० धर्मेश हरवानी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

मुख्य अतिथि स्वामी विमर्शानन्द अधिसष्ठाता शिवबाड़ी मठ ने अपने उद्बोधन मे कहा “योग एक समग्र अभ्यास है जो शारीरिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य को शामिल कर्ता है। योग का दर्शन अभ्यास की उत्पत्तिकर्ता है। योग का वर्णन अभ्यास की उत्पत्ति मे गहराई से उतरता है और हमे इसके वास्तविक सार को समझने में मदद करता है  कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित ने कहा की योगा का अभ्यास व्यक्तिस चेतना को सार्वभोमिक चेतना के साथ जोड़ता है जो मन और शरीर, मनुष्य और प्रकृति के बीच एक पूर्ण सामजस्य का संकेत देता है। वित नियंत्रक  अरविंद बिशनोई ने बताया की “मनुष्य के रूप में हमारे अंदर सफलता प्राप्त करने की प्राकृतिक क्षमता विधमान है परंतु व्यक्ति को यह ज्ञात होना चाहिए की उन क्षमताओ और साधनो को केसे संचालित करना है। अतिरिक्त कुलसचिव डा, बिठल बिस्सा इस प्रतियोगिता में महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर, राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर, राजकीय एम एस कॉलेज बीकानेर, श्री जैन कन्या पीजी कॉलेज बीकानेर, राजकीय महाविद्यालय गंगाशहर, चौधरी बी आर कॉलेज नोहर, रयान कॉलेज बीकानेर, राजकीय नेहरू मेमोरियल महाविद्यालय हनुमानगढ़, भारती निकेतन कॉलेज श्री डूंगरगढ़, राजकीय लोहिया कॉलेज चुरू, माँ जालपा देवी राजकीय महाविद्यालय तारनगर चुरू, एस एस जी सी राजकीय महाविद्यालय सूरतगढ़, एसजीएन गर्ल्स पीजी कॉलेज श्रीगंगानगर, राजकीय एस एन डी बी कॉलेज नोहर की योग टीमों ने भाग लिया।

पुरुष वर्ग में महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के योग विभाग की टीम ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। विश्वविद्यालय टीम में अशोक सोनी, देवकिशन, जेठारम, नवरतन, रामचन्द्र, केशव चाँडक ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। राजकीय महाविद्यालय, xaxk”kgj की पुरुष टीम उपविजेता रही।

महिला वर्ग में विश्वविद्यालय योग विभाग की टीम ने स्वर्ण पदक एवं महारानी सुदर्शना राजकीय महाविद्यालय, बीकानेर की टीम ने रजत पदक प्राप्त किया। विश्वविद्यालय की महिला विजेता टीम में लीना वाधवा, सरोज चौधरी, दीपिका, डिंपल मीणा, अंजली दाधीच एवं कांता खड्गावत ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।कुलपति ने विजेता, उपविजेता रही टीम एवं खिलाड़ियों को बधाई दी।

इस प्रतियोगिता में निर्णायक मण्डल के रूप में मुख्य पर्यवेक्षक डॉ अभिनव जोशी, डॉ० रमाकांत मिश्रा, राजेंद्र व्यास, भुवनेश पुरोहित, श्री योगेश, प्रफुल्ल व्यास, शुभम स्वामी, ने निर्णयन का कार्यभार संभाला।

विश्वविद्यालय योग विभाग के समन्वयक डॉ० धर्मेश हरवानी ने बताया कि इस प्रकार कि प्रतियोगिता के आयोजन से योग एवं खेल संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा। आयोजन सचिव एव प्रभारी डॉ सीमा शर्मा ने सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

समापन कार्यक्रम में पूजा थापा, आरती, मनीष बिश्नोई की रिादमिक योग प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध किया।

कार्यक्रम का कुशल संचालन योग विभाग के अतिथि शिक्षक कोमल महावर ने किया। विभाग के विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग किया।

Author