Trending Now


 

 

बीकानेर,हॉकी के महान जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष में मनाए जाने वाले राष्ट्रीय खेल दिवस पर एकलव्य फ़ाउण्डेशन राजस्थान व क्रीड़ा भारती बीकानेर की ओर से बीकानेर शहर में आगामी 29 अगस्त को 5th “रन फॉर फिट बिकाणा” का आयोजन किया जा रहा हैं,
एकलव्य फ़ाउण्डेशन के अध्यक्ष दानवीर सिंह भाटी ने बताया कि रन फॉर फिट बीकाणा वॉकथॉन के आयोजन की सफलता को लेकर सैंकड़ों खिलाड़ियों द्वारा सादुल स्पोर्ट्स स्कूल खेल मैदान पर पोस्टर जारी किया गया है. बीकानेर में 29 अगस्त को होने वाली इस वॉकथान के पोस्टर का विमोचन बीकानेर स्थित सादुल स्पोर्ट्स स्कूल के समस्त खिलाड़ियों ने किया। इस मौके पर धर्मेंद्र उपाध्याय (IRS Customs and Senior GST), अरविंद सिंह शेखावत (सुप्रीडेंट जीएसटी एंड कस्टम्स) जिला आबकारी इंस्पेक्टर नागेंद्र सिंह शेखावत अतिथि के रूप में मौजूद रहे और साथ में उप जिला शिक्षा अधिकारी खेल-कूद अनिल बोड़ा जी, क्रीड़ा भारती के बीकानेर अध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़, क्रीड़ा भारती बीकानेर के कोषाध्यक्ष व बॉक्सिंग कोच राजेन्द्र सिंह राठौड़, सादुल स्पोर्ट्स स्कूल के कोच विजय थोलिया ,सुरेन्द्र पुरोहित , वीरेंद्र सिंह,प्रशांत आचार्य, प्रकाश सारस्वत ,शशिशेखर जोशी, भवानीशंकर शर्मा ,स्वरूप किराडू, गोविंद पुरोहित , देवेंद्र पुरोहित , महेंद्र आचार्य व प्रिंसिपल अजयपाल सिंह शेखावत और RHM मोहन लाल जीनगर। इस मौके पर दानवीर सिंह भाटी ने कहां की खेल दिवस के उपलक्ष पर खिलाड़ियों के द्वारा किया जा रहे ऐसे आयोजन से शहर के लोगों में खेल और सेहत को लेकर जागरूकता आएगी, बीकानेर के युवाओं का खेलों में जितना ज्यादा रूझान होगा उतना ज्यादा नशे की प्रवृत्ति से दूरी बनेगी। भाटी ने बताया कि ” रन फॉर फिट बीकाणा” 29 अगस्त शुक्रवार को डॉ. करणी सिंह स्टेडियम से शुरू होकर पब्लिक पार्क तक आयोजित होगी, जिसका मुख्य उद्देश्यं संस्कार युक्त और नशा मुक्त “ बीकानेर की कल्पना को साकार करना है , इसमें बीकानेर के सभी खेलों के खिलाड़ी व खेलप्रेमी व सामाजिक संगठनों के लोग मोज़ूद रहेंगे , इस मौके पर बीकानेर के ग्यारह अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का बिकाना गौरव अवार्ड से सम्मान भी किया जाएगा, इस वॉकथॉन में बीकानेर के सभी खेलो के सभी वर्ग के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. जिसमें काफी संख्या में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी होंगे, खेल दिवस पर आयोजित रन फॉर फिट बिकाणा राजस्थान का सबसे बड़ा आयोजन होता है पिछले वर्ष इसमें लगभग पाँच हजार से अधिक खिलाड़ियों एव खेल प्रेमियों ने भाग लिया था तथा इस वर्ष सात हजार के लगभग राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी, खेल प्रेमी, सामाजिक संगठनों के लोग व बीकानेर के आमजन इस ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा बनेंगे

Author