Trending Now












बीकानेर,आध्यात्म प्रेरित सेवा संगठन विवेकानन्द केन्द्र की स्थापना के सेवा में समर्पित 50 वर्ष पूर्ण होने के पर विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी के राजस्थान प्रांत द्वारा निकाली जा रही 50 दिवसीय स्वामी विवेकानंद संदेश यात्रा शनिवार को बीकानेर पहुंची। जिसके माध्यम से देश भक्ति का संदेश दिया गया। यात्रा के पहुंचने के बाद स्वागत में शहर में शोभायात्रा निकाली गई। स्थानीय जाट धर्मशाला से रवाना हुई धर्मयात्रा कोठारी मेडिकल अस्पताल,गजनेर रोड पुलिया,भुट्टा चौराहा,तीर्थ स्तंभ,नगर निगम के आगे से होती हुई गंगा थियेटर के पास सम्पन्न हुई। शोभायात्रा में विवेकानंद की वेशभूषा में 75 युवा, 75 महिलाएं और 75 दुपहिया वाहन शामिल थे, जो शोभायात्रा को आकर्षक बना रहे थे। बैंड के साथ 75 दुपहिया वाहन, 75 युवा स्वामी विवेकानंद की वेशभूषा में एवं 75 ही महिलाओं को केसरिया साफे में पंक्तिबद्ध रूप से शामिल करने पर विचार किया गया। एक वाहन में स्वामी विवेकानंद का बड़ा चित्र,एलईडी वाहन,चल पुस्तकालय आदि थे। कई जगहों पर स्वागत हुआ. सभा स्थल पर युवाओं से संवाद,प्रश्नोत्तरी सहित स्वामी विवेकानंद पर बनी फिल्म का प्रदर्शन किया गया। विहिप व दुर्गावाहिनी सहित विविध संगठनों ने भागीदारी निभाई।

रविवार को रन फॉर विवेकानंद
18 दिसंबर को प्रात: 7.30 बजे रन फॉर विवेकानंद का आयोजन होगा । जिसका आगाज जिला पुलिसमहानिरीक्षक बीकानेर रेंज ओम प्रकाश के द्वारा किया जाएगा। मैराथन में पंजीयन करवाने वालों को टी शर्ट,प्रमाण पत्र तथा अल्पाहार दिया जायेगा । दोपहर 12बजे आदर्श विद्या मंदिर जय नारायण व्यास कॉलोनी में विमर्श का कार्यक्रम आयोजित होगा ।

सांय 5बजे रविन्द्र रंगमंच पर एक संगोष्ठी युवा भारत और स्वामी विवेकानंदका आयोजन होगा जिसमे मुख्य वक्तासर्वोच्च न्यायालय अधिवक्ता सुबुही खान होगी । इस संदेश यात्रा के आयोजन में भारत विकास परिषद बीकानेर शाखा के अतिरिक्त विभिन्न संगठनों का सहयोग रहेगा ।विवेकानंद केंद्र परिचय: विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी एक आध्यात्म प्रेरित सेवा संगठन है जो अपनी 1000से अधिक शाखाओं एवम सेवा प्रकल्पों के माध्यम से संपूर्ण भारत वर्ष में स्वामी विवेकानंद के स्वप्न को साकार करने के लिए प्रयत्नशील है। वर्तमान में राजस्थान प्रांत के 8 विभागों में 7 नगर स्थान , 7 कार्य स्थान ,21 ग्राम स्थान, 10 आनंदालय, 1 सिलाई प्रशिक्षण केंद्र, तथा जोधपुर में हिंदी प्रकाशन विभाग के माध्यम से कार्य हो रहा है ।

Author