Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,विश्वविद्यालय प्रबन्ध बोर्ड की 44वीं बैठक आज विश्वविद्यालय परिसर में कुलगुरू आचार्य मनोज दीक्षित की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में विश्वविद्यालय से संबंधित विभिन्न प्रशासनिक एंव वित्तीय निर्णय प्रबन्ध बोर्ड द्वारा किये गये। प्रबन्ध बोर्ड द्वारा विश्वविद्यालय विद्या परिषद की दिनांक 26.07.2025 को आयोजित बैठक के कार्यवाही विवरण का अनुमोदन किया गया। उक्त बैठक में विश्वविद्यालय में वर्तमान सत्र में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों सहित शैक्षणिक एवं शोध से संबंधित महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये थे, जिसका अनुमोदन आज की बैठक में हुआ। बैठक में राज्य सरकार द्वारा कार्मिकों की पदोन्नति के संबंध में अनुभव में दी गई शिथिलता संबंधी निर्णय को भी अंगीकृत किया गया। प्रबन्ध बोर्ड में यूजीसी द्वारा पीएचडी (शोध) हेतु जारी अधिसूचना को भी अंगीकृत किया गया। साथ ही बैठक में विश्वविद्यालय में खेल गतिविधियों एवं उपलब्ध संसाधनों के अधिक से अधिक उपयोग करने हेतु ‘‘महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय स्र्पोट्स फाउण्डेशन‘‘ के गठन की स्वीकृति प्रदान की गई। प्रबंध बोर्ड द्वारा विश्वविद्यालय में पुरूष एवं महिला हेतु छात्रावास की नियमावली का भी अनुमोदन किया गया। बैठक के प्रारंभ में कुलसचिव कुनाल राहड़ ने विश्वविद्यालय में संचालित विभिन्न गतिविधियों के संदर्भ में माननीय सदस्यों को अवगत करवाया। बैठक में कुलाधिपति एवं राज्यपाल के प्रतिनिधि डाॅ. विश्वपति त्रिवेदी, राज्य सरकार के प्रतिनिधि प्रो. कमल कुमार मिश्रा, डाॅ. ग्यारसी लाल जाट, प्रो. अमर सिंह, डाॅ. अखिलानन्द पाठक, प्रो. अन्नाराम शर्मा, डाॅ. सतपाल स्वामी, प्रो. राजाराम चोयल, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त उपस्थित रहे। श्री वरूण यादव राज्यपाल प्रतिनिधि एवं प्रो. अनिल कुमार छंगाणी आॅनलाइन उपस्थित रहे

Author