












बीकानेर ,लघु उद्योग भारती, जन शिक्षण संस्थान और उत्तर भारत रेलवे महिला कल्याण संगठन के सहयोग से चल रहे ब्यूटीशियन प्रशिक्षण का 40 दिन का कार्यक्रम आज सम्पन्न हुआ।इसमें 32 बहिनों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया जिसका आज विधिवत समापन हुआ। इस कार्यक्रम में
सहभागियों में इस प्रशिक्षण के बाद काफी उत्साहित हैं ।समापन में नृत्य और मंच संचालन उन्हीं बहनों ने किया। शानदार मंच संचालन फिर उनके अनुभव कथन का कार्यक्रम हुआ।कई बहनों ने कहा कि हमें पहली बार अवसर मिला कि हम सबके सामने अपनी बात रख सके
हम इस कार्यक्रम को संयोजित तरीके से सम्पन्न करवाने हेतु डॉ आशु मलिक सदस्य लघु उद्योग भारती का विशेष योगदान रहा ओर
बीकानेर महिला इकाई अध्यक्ष राखी चोरड़िया ओर बीकानेर रेलवे DRM की धर्मपत्नी दीप्ति गोविल के पूरे सहयोग के कारण ही ये आयोजन सफल रहा।कार्यक्रम में लघु उद्योग भारती जोधपुर प्रांत अध्यक्ष श्री बाल किशन परिहार,प्रांत कार्यकारिणी सदस्य हर्ष कंसल,बीकानेर मुख्य इकाई अध्यक्ष राजेश गोयल,करनी इकाई अध्यक्ष विनोद जी धानुका आदि उपस्थित रहे सभी अभ्यर्थियों का उत्साह देखते ही बन रहा था
