Trending Now












बीकानेर, वेटरनरी विश्वविद्यालय की 25वीं अकादमिक परिषद् की बैठक कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत में कुलपति प्रो. गर्ग ने अकादमिक परिषद् के सभी सदस्यों का स्वागत किया एवं गत बैठक के सभी बिन्दुओं पर विचार विमर्श करते हुए कार्य अनुपालना को सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया। बैठक में कुलसचिव बिंदु खत्री द्वारा बैठक में एजेण्डे प्रस्तुत किया गया तथा अकादमिक परिषद् के सदस्यों द्वारा विभिन्न एजेंटों का अनुमोदन किया गया। बैठक में कुलपति प्रो. गर्ग ने बताया कि वी.सी.आई. नियमों के अनुसार वेटरनरी विश्वविद्यालय के तीनों संघटक महाविद्यालयों में पृथक से पोल्ट्री साईस विभाग की स्थापना कर पोल्ट्री में शोध हेतु स्नातकोत्तर (पी.जी.) डिग्री शुरू की जाएगी, जिसका बैठक के सदस्यों ने अनुमोदन किया। कुलपति प्रो. गर्ग ने बताया कि पृथक से पोल्ट्री साइंस में डिग्री मिलने से विद्यार्थियों हेतु रोजगार के अवसर भी उपलब्ध हो सकेगे तथा पोल्ट्री में शोध को भी बल मिलेगा। इसके अलावा एम.एस.वी.ई. 2016 की गाइड़लाईन के अनुसार सभी संघटक महाविद्यालयों में लाईवस्टोक फार्म कोम्पलेक्स (एल.एफ.सी.) एवं वेटरनरी क्लिनिकल कॉम्पलेक्स (वी.सी.सी.) एवं वेटरनरी कॉलेज नवानियां, उदयपुर एवं पी.जी.आई.वी.ई.आर. जयपुर में पृथक से वेटरनरी बायोकेमिस्ट्री विभाग की स्थापना को भी अनुमोदन प्रदान किया गया। बैठक के सदस्यों ने संशोधित स्नातकोत्तर अध्ययन रेगुलेशन-2023 के नियमों का भी अनुमोदन किया। जिसमें विश्वविद्यालय के शिक्षकों के एक्रीडीटेशन, एडवाइजरी कमेटी अप्रुवल, शोध पत्र पब्लिकेशन, पेलग्रीज्म जांच आदि नियम शामिल है। इसके अलावा बैठक में डीन-डारेक्टर के सलेक्शन हेतु बेसिक नियम एवं स्कोर कार्ड का अनुमोदन किया गया। बैठक में पशुविज्ञान केन्द्रों पर शैक्षणिक पदों का केन्द्रवार एवं विषयवार विभाजन, स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम प्रवेश सत्र 2023-24 हेतु विश्वविद्यालय की इन्फोर्मेशन पुस्तिका, एन.आर.आई. सीटो में प्रवेश हेतु संशोधन, परीक्षा नियन्त्रक द्वारा जारी विभिन्न पाठ्यक्रमों के परीक्षा परिणाम एवं विभिन्न वार्षिक परिक्षाओं में बाह्य पर्यवेक्षको को प्रदान किये जाने वाले पारिश्रमिक भत्तों में बढोत्तरी आदि अनुशंसा की गई। बैठक में डॉ. ओ.पी. किलानिया, डॉ. विरेन्द्र नेत्रा, प्रो. ए.पी. सिंह, डॉ. दीवान सिंह, प्रो. हेमन्त दाधीच, प्रो. आर.के. धूड़िया, प्रो. उर्मिला पानू, प्रो. बसन्त बैस, प्रो. बी.एन. श्रृंगी, प्रो. प्रवीण बिश्नोई, डॉ. ओमप्रकाश भांभू एवं अकादमिक परिषद् के मनोनीत सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में अकादमिक परिषद् के सदस्य डॉ. संजय शर्मा (पंतनगर), डॉ. उदयवीर सिंह चहल (लुधियाना), प्रो. शीला चौधरी (जयपुर), प्रो. आर.के. नागदा (उदयपुर),  प्रो. धर्म सिंह मीना (जयपुर)  ऑनलाइन माध्यम से जुड़े।

Author