Trending Now







बीकानेर,पूर्व बार अध्यक्ष,अजय कुमार पुरोहित ने बताया कि गोपाल आचार्य शंतरज एडवोकेट स्मृति शतरंज प्रतियोगिता की 24वीं प्रतियोगिता का शुभारंभ 24 दिसम्बर 2024 मंगलवार को दोपहर 1.30 बजे किया जायेगा। शुभारंभ कार्यकम के मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश अतुल कुमार सक्सेना व विशिष्ठ अतिथि स्थाई लोक अदालत के न्यायधीश महेश शर्मा होगें।

अन्तराष्ट्रीय आरबीट्रेटर एडवोकेट शंकर लाल हर्ष एव राज्य स्तर के शतरंज के माहिर एडवोकेट शैलेश गुप्ता की देखरेख में यह प्रतियोगिता संपन्न की जायेगी। यह प्रतियोगिता तीन दिवस तक आयोजित की जायेगी जिसकी सूचना सतत भिजवा दी जायेगी। गोपाल आचार्य जिन्होनें 50 वर्ष से अधिक समय वकालत की, वे न्याययिक अधिकारी के रूप में भी रहे। राजस्थान के पहले उपन्यासकार व न्याय जगत के सबंध में न्यायतीर्थ व न्यायमूर्ति जेसे उपन्यास लिखे जो पुरे हिन्दूस्तान में चर्चित रहे, इसके साथ साथ फिल्म राजा मोर धवज की स्किपट भी आपके द्वारा लिखी गई। आप बहुआयामी प्रतिभा के धनी थे। आपने बीकानेर के जुबली कार्यकम में गंगा थियेटर में वोयलिन बजाकर लोगो को मंत्रमुग्ध किया इसके साथ साथ तबला हारमोनियम व बांसुरी के भी अच्छे ज्ञाता थे। आपने बनारस में पढाई के दौरान बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय बनाम युरोपियन के विरूद्ध फुटबाल मैच भी खेला। आपके नाम से चल रही प्रतियोगिता से आने वाली पीढी को अवगत कराने के उद्देश्य से ही यह चैस प्रतियोगिता संपन्न की जा रही है।

इस शतरंज प्रतियोगिता के सतत आयोजन को सफल बनानें में अधिवक्ताओं के साथ साथ आप प्रेस से जुडे सभी महानुभावो का पूर्ण सहयोग रहा है तथा इस कार्यक्रम को और अधिक सफल बनाने व आमजन तक पहुंचाने में आपका हमेशा की तरह इस बार भी पूर्ण सहयोग मिलेगा।

 

Author