
बीकानेर,अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति (AIDWA) राजस्थान राज्य कमेटी का 13वाँ तीन दिवसीय राज्य सम्मेलन शुक्रवार को ऐतिहासिक रूप से गंगाशहर स्थित आशीर्वाद भवन में ज़ोरदार नारों के साथ आरंभ हुआ। सम्मेलन स्थल को कमला चौधरी मंच, हरीश भादानी हॉल, कॉमरेड श्योपत सिंह मक्कसर नगर नाम दिया गया है। कार्यक्रम की शुरुआत राज्य अध्यक्ष कॉमरेड कमला मेघवाल द्वारा ध्वजारोहण कर की गई। इसके बाद सभी साथियों ने शहीद वेदी पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस सम्मेलन में राजस्थान के कोने-कोने से सैकड़ों महिला प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सम्मेलन के पहले दिन सुबह एक शानदार रैली निकाली गई, जो बीकानेर रेलवे स्टेशन से प्रारंभ होकर डाक बंगला, गांधी पार्क होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची। रैली में “महिला अत्याचार बंद करो”, “स्मार्ट मीटर नहीं चाहिए”, “महंगाई पर लगाम लगाओ”, “माइक्रो फाइनेंस की लूट बंद करो” जैसे गगनभेदी नारे गूंजते रहे। स्वागत सत्र में स्वागत समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक गिरधारीलाल महिया ने सभी प्रतिनिधियों एवं आमंत्रित अतिथियों का हार्दिक अभिनंदन करते हुए बिजली की बढ़ती दरों, स्मार्ट मीटर की मनमानी और महिला विरोधी नीतियों पर संघर्ष की रूपरेखा प्रस्तुत की। इस सत्र में विभिन्न जनसंगठनों के प्रतिनिधियों ने संगठनको बधाई एवं शुभकामनाएं देकर आंदोलनात्मक एकता की आवश्यकता पर बल दिया। सम्मेलन अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की अखिल भारतीय अध्यक्ष PK श्री मति केरल से सम्मेलन मे मुख्य अतिथि की भूमिका निभाने बीकानेर पहुंची जिनका नाल एयरपोर्ट पर स्वागत समिति के कोषाध्यक्ष अशोक शर्मा, जेठाराम लाखुसर, लालूराम ने सारण, गौरव टाडा ने गर्म जोशी के साथ पहुंच कर स्वागत किया और श्री मति ने सम्मेलन में पहुंच कर प्रदेश के 3 दिवसीय सम्मेलन में पहुंचे डेलिगेशन का स्वागत किया और भारत में भाजपा के राज में हो रहे महिलाओं पर अत्याचार के खिलाफ जमकर सरकार को घेरा और संगठित हो कर संघर्ष की बात कहीं।अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की राष्ट्रीय महासचिव मरियम ढवले ने उद्घाटन सत्र की शुरुआत करते हुए माइक्रो फाइनेंस की लूट, बढ़ती महंगाई को महिलाओं तथा देश के लिए गंभीर सामाजिक चुनौती बताते हुए इसके खतरों के बारे में बताया। अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला संगठन (AIPWA) से मंजुलता ने महिला अधिकारों पर हो रहे हमलों के खिलाफ सामूहिक संघर्ष की जरूरत बताई। खेत मजदूर यूनियन की प्रदेश महासचिव दुर्गास्वामी ने ग्रामीण महिलाओं की दुर्दशा और खेतिहर महिला मज़दूरों के शोषण की बात उठाई। खेत मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष रामरतन बगड़िया ने कहा कि भूमिहीन महिलाओं को संगठित कर भूमि अधिकारों के लिए निर्णायक संघर्ष किया जाएगा। अखिल भारतीय किसान सभा (AIKS) के प्रदेश महामंत्री छगन चौधरी ने महिला किसान अधिकारों पर चर्चा की। कॉमरेड हरदेव ने सामाजिक न्याय के मुद्दों पर बात करते हुए महिला चेतना को जन आंदोलनों से जोड़ने की बात रखी। दलित शोषित मुक्ति मंच के साथी किशन मेघवाल ने कहा कि जाति उत्पीड़न और लैंगिक उत्पीड़न एक-दूसरे से जुड़े मुद्दे हैं, जिनका एक साथ विरोध ज़रूरी है। भारत की जनवादी नौजवान सभा ( DYFI) के साथी किशोर माण्डेता , राजस्थान मेडिकल सेल्स रिप्रजेंटेटिव यूनियन (RMSRU) के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय माथुर, स्टुडेण्ड्सफैडरेशन ऑफ इंडिया (SFI ) के प्रदेश महासचिव मुकेश मोहनपुरिया सहित विभिन्न बिरादराना संगठनों के पदाधिकारियों ने इस सम्मेलन को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए समर्थन व सहयोग देने की बात कही। सभा को संबोधित करते हुए राज्य अध्यक्ष कमला मेघवाल ने कहा कि “महिला अत्याचार पर सख्त कार्रवाई और बढ़ती महंगाई पर तत्काल नियंत्रण सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए।” प्रदेश महासचिव डॉ. सीमा जैन ने पिछले 3 वर्ष की रिपोर्ट पेश की। सम्मेलन के विभिन्न सत्रों में राज्यभर से आई महिला प्रतिनिधि समाज में महिलाओं के खिलाफ हिंसा, बढ़ती सांप्रदायिकता के खिलाफ महिलाओं की भूमिका, बढ़ते नशे के खिलाफ महिलाओं की भूमिका, सरकार की जनविरोधी नीतियों, निजीकरण, बेरोजगारी, व स्वास्थ्य जैसे गभीर व संवेदनशील मुद्दों पर चर्चा करेंगी। साथ ही संगठन की आगामी रणनीति और जन संघर्षों की कार्य योजना तय की जाएगी। सम्मेलन की तैयारियों को लेकर स्वागत समिति के कोषाध्यक्ष अशोक शर्मा, माकपा जिला सचिव सुंदर लाल बेनीवाल, माकपा श्रीडूंगरगढ़ तहसील सचिव मुखराम गोदारा ने व्यवस्थाओं को संभालते हुए कार्यक्रम की देखरेख का कार्यभार संभाल रखा है।