Trending Now












बीकानेर,कोटा, राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा द्वारा बेहतर शिक्षा के साथ विद्यार्थियों की टेकनीकल और मैनेजमेंट स्किल्स को डवलप करने, तकनीकी शिक्षा के विद्यार्थियों में छिपी प्रतिभा को निखारने और उचित मंच देने के उद्देश्य से 24 से 26 फरवरी तक तीन दिवसीय राष्ट्रीय स्तरीय तकनीकी महोत्सव “थार-2023” का आयोजन करने जा रहा है। सहायक जनसम्पर्क अधिकारी, रातवि विक्रम राठौड़ ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया की जिसकी आधिकारिक वेबसाइट और पोस्टर का लोकार्पण आज कुलपति सचिवालय में कुलपति प्रो.एस.के सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. सिंह ने शुभकामनाएँ प्रदान करते हुए कहा की यह आयोजन निश्चय ही यह आयोजन तकनीकी शिक्षा के हितधारक युवाओं के तकनीकी कौशल, ज्ञान-विज्ञान और प्रतिभाओ को विकसित करने का समुचित अवसर प्रदान करते हुए उन्नत भारत के स्वपन को साकार करेगा, विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सह-शैक्षणिक गतिविधियों का विशेष महत्व हैं। हमारे युवा विद्यार्थी देश का भविष्य है थार महोत्सव विद्यार्थियों और स्टार्टअप्स को विश्वस्तरीय मंच प्रदान करेगा। आरटीयू के डीन स्टूडेन्ट वेलफेयर प्रो. ए. के. द्विवेदी बताया कि थार- 2023 में 69 से अधिक प्रतियोगिताओ के विभिन्न आयोजन होंगे, इसके साथ ही छात्रों की अभियांत्रिकी शिक्षा की विधाएं निखारने को आधा दर्जन से ज्यादा वर्कशॉप और सेमिनार भी इस दौरान आयोजित किए जाएंगे। वेबसाईट की लोकार्पण के साथ आयोजन समिति द्वारा तैयारियां तेज कर दी गई है। डीन स्टूडेन्ट वेलफेयर प्रो. ए. के. द्विवेदी के निर्देशन में आयोजित किए जाने वाले इस टेक्नो फेस्ट हेतु डॉ डी. के. सम्बरिया एवं डॉ. रितेश पाटीदार को संयोजक नियुक्त किया गया है। इस आयोजन में आईआईटी,एमएनआईटी और ट्रिपल आईटी के साथ साथ विवि से संबद्ध सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों सहित देश भर के विभिन्न उच्च एवं तकनिकी शिक्षण संस्थानों से विद्यार्थी भाग लेंगे और अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे। ज्ञातव्य है की छात्रों की अनुसंधान, अन्वेषण क्षमताओं को विकसित करने और राष्ट्रीय स्तर पर मंच मुहैया कराने के लिए आरटीयू द्वारा वर्ष 2015 से टेक्नो सोशल फेस्ट “थार” का आयोजन कर रहा है। थार राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा का राष्ट्रीय स्तर का टेक्नो -मैनेजमेंट फेस्टिवल है, जिसमें हर वर्ष देश भर से विद्यार्थी अपने हुनर और प्रतिभा का प्रदर्शन करने आते हैं। यह एक वार्षिक विज्ञान और प्रौद्योगिकी का राष्ट्रीय महोत्सव है जो देश के छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा के प्रदर्शन का अवसर प्रदान करता हैं। यह एक ऐसा मंच है जहां भविष्य के टेक्नोक्रेट्स को अपने अभिनव विचारों को प्रदर्शित करने का अवसर प्राप्त होगा साथ ही इस प्लेटफोर्म पर प्रौद्योगिकी, नवाचार और ज्ञान-विज्ञान की प्रतिभाओ को सामान अवसर भी प्राप्त होंगे।

राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा में थार 2023 टेक्निकल फेस्ट के दौरान देश भर के हजारों नव अनवेषक जुटेंगे। कोटा में इतने बड़े स्तर पर तकनीकी के युवा महारथियों की एक साथ मौजूदगी देखने को मिलेगी। इसके लिए देश भर में थार की गतिविधियों के लाइव अपडेट देखने के लिए थार पोर्टल भी तैयार किया गया है। इस टेक्निकल फेस्ट की बड़ी खासियत यह है कि पूरा आयोजन छात्र खुद करेंगे। इस दौरान आयोजन समिति का गठन भी किया गया हैं। राजस्थान के विभिन्न कॉलेजों के सभी इंजीनियरिंग छात्रों को एक आम बैनर के तहत लाने के लिए विश्विद्यालय की अभिनव पहल है जो राजस्थान के युवा और महत्वाकांक्षी इंजीनियरों को अपने इंजीनियरिंग कौशल, रचनात्मकता और प्रतिभा को एक बड़े स्तर पर प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्रदान करेगी। इस आयोजन के पीछे एक ऐसी परिकल्पना है जहां विद्यार्थियों के तर्कसंगत स्वभाव, वैज्ञानिकता, ज्ञान-विज्ञान, हस्त कौशल, प्रौद्योगिकी, प्रबंधन शैली को विकसित किया जा सका है। यह उत्सव चुनौतीपूर्ण प्रतियोगिताओं, वैज्ञानिक प्रदर्शनों और प्रेरक व्याख्यान के साथ-साथ गैर-तकनीकी कार्यक्रमों की एक विस्तृत तकनिकी एवं सांस्कृतिक उत्सवों की आयोजन श्रृंखला है। टेक्नो-मैनेजमेंट फेस्ट “थार-2023” में यूनिवर्सिटी से जुड़े कॉलेजों के अलावा अन्य यूनिवर्सिटीज और प्रदेश के बाहर के कॉलेज भी पार्टिसिपेट कर सकेंगे। थार में इस बार इंजीनियरिंग के साथ मैनेजमेंट स्किल्स भी शोकेस करने का मौका मिलेगा। इस साल 69 से अधिक इवेंट आयोजित होंगे। इसमें इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स अपनी हुनर और प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

69 से ज्यादा प्रतियोगिताओ के होंगे आयोजन*

*आरटीयू के डीन स्टूडेन्ट वेलफेयर प्रो. ए. के. द्विवेदी बताया कि थार- 2023 में 69 से अधिक प्रतियोगिताओ का आयोजन होगा* जिसमे थार गो-कार्टिंग चैंपियनशिप, रोबोवर, आरसी नाइट्रो,सीएडी वॉर, आरसी निट्रो, केओडी, ट्रेक ओ मनिया, रोबो रेस, रोबो स्कूर, साइबोर्ग ट्रेंच, हाइड्रा-ज़ोन, ड्रोन का गेम (ड्रोन), एयरबोर्न (आरसी विमान), एंथो (वाटर रॉकेट), एरोनवे, होवरस्टॉर्म (होवरक्राफ्ट), रॉकेटवर्स (मोड रॉकेट), ब्रिज-ओ-मेनिया, कैंटिलेवो, इम्प्रूव चैलेंज, हाइड्राक्स, डिजाइनोथॉन, डिजाइन बेटल, शार्क टैंक आरटीयू, फनिस्ट पिचडेक, बिजनेस प्लान प्रतियोगिता, मॉडल यूनाइटेड नेशंस, कोर्ट रूम सेशन, ओपन माइक (आरजे) सीएसएस बेटल, सीएस फंडा,माइंडस्टॉर्म, बैटल रश, कोड हैक, कोड चूक, ब्लाइंड फ़ोर्स, क्रीओ 3डी, बिजनेस बज़, ट्राई गेम, इम्प्रूप्व चेलेंज, बेटल ऑफ़ बीड्स, फाइनल क्वेस्ट, स्ट्रैटोथॉन, बास्केट ऑफ़ गोल्डन इवेंट, नॉक योर ब्रेन, बिजनेस क्विज,ऐड-मैड,प्रोडक्ट एडवरटाआईजमेंट शूट, कॉलेज वीडियो, हैक-2-ऑन, आरटीयू एनर्जी, अवर क्राफ्ट, इम्प्रूव मेनिया, ओपन माइक, ब्रेन गैरेज, कलाकृति (लघु वीडियो), हेलोवीन नाईट, गेमिंग एरेना, द शॉर्टीज़ (घटना लघु फिल्म), पीसी गेमिंग, मोबाइल गेम्स, ट्रेजर हंट,वीआर गेमिंग आईजी (के) नाईट लेजर भूलभुलैया, पेंट बॉल जैसे विभिन्न आयोजन होंगे , इसके साथ ही छात्रों की अभियांत्रिकी शिक्षा की विधाएं निखारने को आधा दर्जन से ज्यादा वर्कशॉप और सेमिनार भी इस दौरान आयोजित किए जाएंगे। इसमें इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स अपनी हुनर और प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

Author