बीकानेर,उपनगरीय क्षेत्र वर्षों तक कोलायत विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा रहा। तब विकास कोई मुद्दा नहीं था। जब बीकानेर पश्चिम विधानसभा बनी तो गोपाल जोशी चुनाव जीते थे। जोशी ने विधायक कोटे से कई विकास के काम करवाए। इस बार गहलोत की सरकार के शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। गंगाशहर भीनासर विधानसभा क्षेत्र का आखिरी और विकास में पिछड़ा इलाका है। अभी सड़क, पानी जैसे आधारभूत सुविधाएं पूरे इलाके में नहीं है। कल्ला ने बेशक इस क्षेत्र की जनता का नोटिस लिया है। स्कूल और कॉलेज की आवश्यक सुविधाएं कल्ला के प्रयासों से क्षेत्र के लोगों को मिली है। भीनासर में कॉलेज मात्र डा. बी.डी. कल्ला की ही देन है। कॉलेज खोलने के लिए शिक्षा मंत्री डा कल्ला प्रशंसा के पात्र है। धन्यवाद कल्ला जी एक जनप्रतिनिधि के रूप में आपने सराहनीय कार्य किया है। वैसे कल्ला के मंत्री बनने के बाद उपनगरीय क्षेत्र में विकास के काम हुए हैं। कल्ला ने अपने प्रतिनिधित्व वाले क्षेत्र के साथ न्याय किया है। कल्ला के प्रयासों से हुए विकास को अब तक कोई छू नहीं पाया। हालांकि भीनासर में कल्ला के प्रयासों से बना एक ट्यूबवेल फेल हो गया। इससे टेल एंड वाले इलाकों में पेयजल समस्या बरकरार है। यह बात सही है कि कल्ला में पॉलिटिकल स्किल है। उन्हें जनता की आवाज बनना आता है। गंगा शहर स्थित सेटेलाइट अस्पताल में भी संसाधन बढ़े हैं। यह बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में है। इसमें संभागीय आयुक्त डा नीरज के पवन, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डा गुंजन सोनी, गंगा शहर नागरिक परिषद और साथ में कल्ला का योगदान भी है। अशोक गहलोत सरकार में शिक्षा मंत्री डा बी डी कल्ला और ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने भीनासर में राजकीय महाविद्यालय का शुभारंभ किया।
कल्ला का यह कहना सही है कि गंगाशहर भीनासर क्षेत्र में नया कॉलेज खुलने से यहां के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के बेहतर अवसर प्राप्त होंगे। बताया गया कि महाविद्यालय के लिए जमीन आवंटित हो चुकी है तथा भवन निर्माण के लिए साढ़े चार करोड़ रुपए की स्वीकृति भी राज्य सरकार ने जारी कर दी है। शीघ्र ही इसका शिलान्यास किया जाएगा। नए सत्र से अस्थाई तौर पर कक्षाएं भी प्रारंभ कर दी जाएंगी। आपके मुंह मेंं घी शक्कर कल्ला जी!