

बीकानेर,चांदी के झूले में झूले ठाकुर जी।तेलीवाड़ा चोक स्थित वैष्णव मंदिर में श्रावण मास की एकादशी पर श्री बिट्ठलनाथ जी को चांदी के झूले में बिठाया गया। इस अवसर पर ठाकुर जी को अलग अलग तरीके कै चांदी व फूलों के झूले में झूलाया। बड़ी संख्या में मंदिर में भक्तजन थे मौजूद।