बीकानेर, बसंत पंचमी से वैष्णद के फल और प्रसाद अर्पित किया मंदिरों में 40 दिवसीय फाग उत्सब का आगाज हुआ। ठाकुरजी की पूजा-अर्चना के साथ आरती की गई। ठाकुरजी को गुलाल अर्पित कर फाग गीतों का गायन किया गया। श्रद्धालुओं ने चंग पर धमाल प्रस्तुत की। बसंत पंचमी से ठाकुरजी के पीछे की ओर स्थित ग्राउंड पिछवाई का रंग सफेद हो गया। इस रिपोर्ट पर छापे लगाए गए। वस्त्र भी धवल हो गए।रतन बिहारी मंदिर, रसिक शिरोमणि मंदिर, दाऊजी मंदिर, तेलीवाड़ा स्थित गोवर्धन नाथ मंदिर, आसानिया चौक स्थित विट्ठलनाथ मंदिर, दम्माणी चौक स्थित मदनमोहन मंदिर, जसोलाई तलाई स्थित श्याम सुंदर मंदिर, रघुनाथसर कुआ क्षेत्र स्थित गिरिराज मंदिर, मूंधड़ा बगीची स्थित मदन गोपाल मंदिर में बसंत पंची पर पूजा-अर्चना हुई और फाग उत्सव का आगाज हुआ।
श्रद्धालुओं की कतारें
बसंत पंचमी पर शहर में स्थित सरस्वती मंदिरों में सुबह से रात तक दर्शन-पूजन का सिलसिला चला अलसुबह से ही श्रद्धालु सरस्वती मंदिरों में पहुंचने शुरू हो गए। दर्शन पूजन कर प्रसाद अर्पित किए। बसंत पंचमी पर पब्लिक पार्कस्थित सरस्वती मंदिर, स्टेशन रोड स्थित नागरी भण्डार सरस्वती मंदिर, गोकुल सर्कल जिया भवन स्थित सरस्वती मंदिर में दिन भर दर्शन-पूजन का क्रम चला श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया गया। श्रद्धालुओं ने मां सरस्वती का स्तुतिगान कर मंत्र जाप किया बसंत पंचमी पर सरस्वती मंदिरों को रंग बिरंगी रोशनी सहित सजावटी सामानों से सजाए गए। कई स्थानों पर भजनों की प्रस्तुतियां हुई। गुरु आश्रमों, शिक्षण संस्थाओं और घर-घर में मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की गई। मरुनायक मंदिर ट्रस्ट की ओर से भगवान मरुनायक की पूजा-अर्चना की गई।
चंग पर धमाल शुरू
शहर में विभिन्न स्थानों पर चंग कलाकारों ने मां सरस्वती और चंग का पूजन कर धमाल गायन की शुरुआत की। चंग मंडली के कलाकारों ने फाग गीतों की प्रस्तुतियां दीं। जस्सूसर गेट पर चंग कलाकारों ने धमाल गीतों की प्रस्तुति दी। कीकाणी व्यास चौक में भी मां सरस्वती का पूजन कर चंग पर ठाकुरजी के फाग गीतों का गायन किया गया।