
बीकानेर, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (एसबीआई आरसेटी) में वस्त्र चित्रकला लघु उद्यमी प्रशिक्षण का समापन समारोह गुरुवार को आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण 31 दिवसीय अवधि का था, जिसमें कुल 32 प्रतिभागियों ने भाग लेकर वस्त्र चित्रकला से जुड़े विभिन्न तकनीकी एवं व्यावहारिक कौशल ज्ञान अर्जित किया।
आरसेटी के जिला प्रबंधक रपेश शर्मा ने बताया कि समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला अग्रणी बैंक के मुख्य प्रबंधक लक्ष्मण राम मोड़सिया थे। उन्होंने कहा कि स्वरोजगार आज की आवश्यकता के साथ आत्मनिर्भर भारत की दिशा में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण से प्राप्त ज्ञान और कौशल को रोजगार प्राप्ति तक सीमित नहीं रखते हुए युवा स्वयं का उद्यम प्रारंभ करें और दूसरों को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में प्रयास करें। उन्होंने कहा कि बैंक एवं सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से पर्याप्त संसाधन एवं अवसर उपलब्ध हैं, जिनका उपयोग करके हर प्रशिक्षार्थी सफल उद्यमी बन सकता है।
कार्यक्रम समन्वयक सुश्री सना मिर्जा ने प्रशिक्षण की विषयवस्तु और गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने आगंतुकों को अवगत कराया कि प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को वस्त्रों पर चित्रकला की विभिन्न विधियाँ सिखाई गईं, जिनमें रंग संयोजन, डिज़ाइनिंग और बाज़ार की आवश्यकताओं के अनुरूप उत्पाद तैयार करने के तरीके शामिल थे। इसके साथ ही प्रतिभागियों को उद्यमिता विकास, बाज़ार से जुड़ाव एवं वित्तीय प्रबंधन की जानकारी भी प्रदान की गई।
समारोह के अंत में प्रमाण पत्र वितरण किए गए। प्रतिभागियों ने भी अपने अनुभव साझा किए और एसबीआई आरसेटी के इस प्रयास की सराहना की।