Trending Now




बीकानेर,इन दिनों गजनेर क्षेत्रान्तर्गत जंगली सुअरों के बढ़ते आतंक की खबरें मिल रही है जिससे ग्रामीणों का खुलेआम जीना दूभर हो रहा है।

कोलायत के पूर्व प्रधान, भाजपा नेता जयवीरसिंह भाटी ने इस सम्बन्ध में वन विभाग के जिला अधिकारियों से दूरभाष पर बात कर गजनेर, भोलासर, अक्कासर, मोडिया, मानसर, खारी चारणान, चानी आदि गांवों में जंगली सुअरों के बढ़ते आतंक के बारे में अवगत करवाते हुए समाधान की गुहार लगाई है।
सोशल एक्टिविस्ट डूंगरसिंह तेहनदेसर ने भी इस सम्बन्ध में जिला कलक्टर नमित मेहता से बात कर वन विभाग की लापरवाही के बारे में अधिकारी का ध्यानाकर्षण करवाया है साथ ही वन विभाग की रेस्क्यू सहित सभी प्रकार की टीमों को एक्टिव रहने की मांग की है, उन्होंने बताया कि जंगली सुअरों के हमलों में गत दिनों गजनेर एवं अक्कासर गांव में कई ग्रामीण गम्भीर घायल हो गए ऐसे में सुअरों के आतंक से ग्रामीण भय के साए में जीने को मजबूर है।
गजनेर क्षेत्र में बढ़ते जंगली सुअरों के आतंक को कोलायत सरपंच एसोसिएशन चेयरमैन जयसिंह भाटी, गजनेर सरपंच प्रतिनिधि जेठाराम कुम्हार, भाजपा पूर्व जिला मंत्री करणाराम कुम्हार, कुम्हार महासभा के पूर्व तहसील अध्यक्ष ओमप्रकाश गेदर, भाजपा पूर्व जिला उपाध्यक्ष मंगेजसिह हाड़ला, युवा मोर्चा के पूर्व मण्डल अध्यक्ष नेमुसिंह इंदा, रमेश पुरोहित, पिंकू माली, संजय पुरोहित, जेठूसिंह राठौड़, सुमेरसिंह भाटी, महेंद्रसिंह भोलासर सहित कई ग्रामीणों ने खत्म करते हुए वन विभाग की टीम को गजनेर जंगल में गांवों की सीमाओं पर अस्थाई चौकियां स्थापित करने की मांग की है।

Author