बीकानेर,पीबीएम अस्पताल में बिना सुरक्षा गार्ड की पार्किंग अब अस्पताल स्टाफ के लिये भारी पड़ने लगी है। यहां की पार्किंग में किसी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने के कारण चोरों के हाथ मौज लगी हुई है। चोर दुपहिया वाहनों के साथ फोर व्हीलर गाडिय़ों को भी अपना निशाना बना रहे है। एक ऐसा ही ताजा मामला सामने आया है। जहां चोर नर्सिंग ऑफिसर की फोर व्हीलर गाड़ी का एक टायर चोरी कर ले गए। गाड़ी का दूसरा टायर निकालने का प्रयास कर ही रहे थे कि किसी को देख लिया और चोर मौके से फरार हो गए। लेकिन मौके पर एक पुराना टायर व गाड़ी को लगाया जैक छोड़ गए। यह गाड़ी मेडिसिन केज्युअल्टी में कार्यरत नर्सिंग ऑफिसर ओमप्रकाश गोदारा की थी।गोदारा ने बताया कि चोरी की यह घटना रविवार दोपहर करीब एक बजे के आसपास की है। जब उनकी स्विफ्ट डिजायर गाड़ी सुरक्षा अधिकारी ऑफिस के पास डॉक्टर्स की पार्किंग में खड़ी थी। उन्होंने बताया कि दोपहर करीब एक बजे वे पानी की बोटल लेने के लिये पार्किंग के पास से गुजर रहा था इस दौरान उनकी नजर गाड़ी पर पड़ी तो देखा कि गाड़ी का एक टायर नहीं है। गाड़ी के पीछे वाले टायर के पास एक जैक लगा हुआ था और पीछे का टायर भी किसी ने खोलने का प्रयास किया। गोदारा ने बताया कि उन्हें आशंका है कि किसी चोर ने इस घटना को अंजाम दिया है। मौके पर गाड़ी को लगा एक जैक व एक पुराना टायर मिला। घटना के बाद गोदारा ने इसकी सूचना पीबीएम पुलिस चौकी को दी।गोदारा ने बताया कि घटनास्थल पर कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा हुआ है जिसके कारण चोरों का पता नहीं चल पाया। उन्होंने कहा कि पीबीएम चौकी की पुलिस कह रही है कि चोरों का पता लगाया जा रहा है, लेकिन अभी तक कोई चोर हाथ नहीं लगा। गोदारा ने बताया कि इस घटना को लेकन वे पीबीएम अधीक्षक से भी मिले। उन्होंने बताया कि अगर इस संबंध में कोई ठोस कार्रवाई नहीं होगी तो मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा।
Trending Now
- चोरी की वारदात का खुलासा आरोपी गिरफ़्तार
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज