
बीकानेर,तेयुप श्रीडूंगरगढ़ द्वारा त्रिआयामी उपक्रम सेवा, संस्कार, संगठन के अंतर्गत जैन संस्कार विधि से सामूहिक जन्म दिवस का आयोजन मालू भवन में किया गया। दिनांक 31 अगस्त 2025 रविवार को प्रमोद बोथरा,मनीष नौलखा, दीपक छाजेड़,सुमित बरडिया,अजय बोथरा व दीपांशु तातेड़ (6 सदस्यों) का जन्मदिवस जैन संस्कार विधि से मालू भवन में मनाया गया।
इस कार्यक्रम में जैन संस्कारक प्रमोद बोथरा एवं चमन श्रीमाल व सहयोगी के रूप में मंत्री पीयूष बोथरा व उपाध्यक्ष रजत सिंघी ने निर्दिष्ट विधि विधान एवं मंगल मंत्रोच्चार से कार्यक्रम संपादित करवाया।मंगलभावना पत्र की विधिवत स्थापना करवाकर सभी को जन्मदिवस की बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की आध्यात्मिक मंगलकामना व्यक्त की।
साध्वी संगीतश्रीजी एवं डॉ साध्वी परमप्रभा ने मंगल पाठ सुनाते हुए सभी के प्रति आध्यात्मिक मंगलकामना व्यक्त की एवं संस्कारको ने आध्यात्मिक संकल्प ग्रहण करवाये।सभी ने धारणानुसार सामायिक का संकल्प लिया एवं त्याग किया।
परिषद् अध्यक्ष विक्रम मालू ने शुभकामना व्यक्त की। MBDD संयोजक ईश्वरचंद जी चौरड़िया, तेयुप के पदाधिकारी ,सदस्यगण एवं समाजजन की गरिमामय उपस्थिति रही। तेरापंथ युवक परिषद्, श्रीडूंगरगढ़