Trending Now












बीकानेर, कूड़ो इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त एवं कूड़ो संगठन का राजस्थान से अनुमोदित मार्शल आर्ट कूड़ो की अधिकृत दसवीं कूड़ो बीकानेर जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आगाज श्री बीकानेर महिला मंडल स्कूल के सभागार में हुआ कूड़ो संगठन ऑफ़ बीकानेर की आयोजन सचिव सेंसाई सोनिका सेन ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कूड़ो की लगातार दसवां जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन है इस प्रशिक्षण शिविर में राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित राजस्थान के मुख्य प्रशिक्षक शिहान राजकुमार मेनारिया व सेंपाई राजनंदिनी मेनारिया को स्थानीय कूड़ो मार्शल आर्ट के खिलाड़ियों को लेटेस्ट वर्जन की तकनीक में प्रशिक्षण के लिए आमंत्रित किया गया । आज के विशेष प्रशिक्षण शिविर में कूड़ो मार्शल आर्ट के चार सेगमेंट स्ट्राइकिंग ,ग्रेपलिंग ,थ्रो व ग्राउंड फाइट की स्किल का अभ्यास कराया गया । बीकानेर के टेक्निकल डायरेक्टर रेंशी प्रीतम सेन ने बताया कि इस कैंप व चैंपियनशिप में 150 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं ।आज के इस प्रशिक्षण शिविर के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राजकुमार पन्नू (ए एस पी कस्टम विभाग), नगेंद्र सिंह शेखावत (उपाध्यक्ष), श्री भगवान मारू (विधि सलाहकार), टेक्निकल डायरेक्टर रेंशी प्रीतम सेन , सेंसेई सोनिका सेन ने खिलाड़ियों को शिविर का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजकुमार पन्नू ने खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बीकानेर का नाम रोशन करने के तथा अपने खेल का निरंतर अभ्यास करने के लिए प्रेरित किया ।सेंसई सोनिका सेन ने बताया कि सोमवार से कूड़ो मार्शल आर्ट के फाइटिंग मुकाबले होंगे। कार्यक्रम का संचालन ज्योतिप्रकाश रंगा ने किया ।

Author