Trending Now




बीकानेर,आज टेनिस वॉलीबॉल फेडरेशन ऑफ इण्डिया की कार्यसमिति टीम ने राजस्थान टेनिस वॉलीबॉल एशोसिएशन के अध्यक्ष एवं भारतीय टेनिस वॉलीबॉल संघ के उपाध्यक्ष  रविशेखर मेघवाल से मुलाकात कर विस्तृत रूप से चर्चा की।  आज की बैठक में रविशेखर मेघवाल ने कहा कि टेनिस वॉलीबॉल गेम्स आने वाले समय में युवाओं के सम्पूर्ण विकास के लिये बहुत सहायक होंगे क्योंकि यह खेल युवाओं के शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास में भी मदद करेगा। रविशेखर मेघवाल ने कहा कि आज के दौर में भागदौड भरी जिन्दगी में तनाव को दूर करने के लिये खेलों का अहम स्थान है।  हमारे देश में खेलों को पहले उतनी प्राथमिकता नहीं मिलती थी जितनी शिक्षा को दी जाती है लेकिन आज समय बदल रहा है और बदलते समय में टेनिस वॉलीबॉल गेम्स भी अन्य खेलों की तरह अपना महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त कर रहा है। यह खेल नया है जो कि बैडमिंटन की तरह ही खेला जाता है इस खेल की सबसे खुबसूरती इस बात में है कि यह खेल महंगा नहीं है साथ ही साथ इस खेल में समय भी कम लगता है। इस खेल के माध्यम से युवाओं में टीम भावना भी जागृत हो रही है।  आज की बैठक में  रविशेखर मेघवाल ने कहा कि आने वाले समय में इस खेल का प्रचार और प्रसार जिले भर में किया जायेगा ताकि टेनिस वॉलीबॉल गेम्स द्वारा लोगों में और जागरूकता लाई जा सके। आज की बैठक में  टेनिस वॉलीबॉल फेडरेशन ऑफ इण्डिया की ओर से राजस्थान टेनिस वॉलिबॉल के सचिव रमेश कुमार वर्मा, कोषाध्यक्ष पप्पूराम पंवार, बूंदी से सह सचिव  सत्यनारायण कुमावत, करोली से योगेन्द्र सिंह, चूरू से दयाराम, चितोडगढ़ से कैलाश जी तथा बांसवाडा से नितेश जी सम्मिलित हुये।

Author