Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,जिले में मूंगफली व मूंग की समर्थन मूल्य पर खरीद को लेकर श्रीडूंगरगढ़ व बीकानेर खरीद केन्द्रों पर हैंडलिंग व परिवहन कार्य हेतु जारी निविदाओं को निरस्त कर दिया गया है। सहकार भवन में सोमवार को हुई निविदा कमेटी की बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया।

उप रजिस्ट्रार डॉ कैलाश चंद सैनी ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ एवं बीकानेर क्रय विक्रय सहकारी समिति के खरीद केन्द्रों पर हैण्डलिंग एवं परिवहन कार्य हेतु अक्टूबर, 2025 में जारी निविदाओं को सम्बधित फर्मों के दस्तावेजों का प्रमाणीकरण अभी तक नहीं हो पाने और इस बीच 24 नवंबर से राजफेड की समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू हो जाने के कारण उक्त दोनों समितियों की निविदाओं को निरस्त किया गया है।

सैनी ने बताया कि वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में स्वयं समितियों के स्तर से कार्य करवाया जाएगा। साथ ही आगामी निर्देशों हेतु राजफैड जयपुर से मार्गदर्शन चाहा गया है। विदित है कि निविदा कमेटी में डिप्टी रजिस्ट्रार सहकारिता, जिला कलेक्टर प्रतिनिधि के रूप में कोषाधिकारी, राजफैड के क्षेत्रीय अधिकारी, एनसीसीएफ के प्रतिनिधि और संबंधित समिति के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शामिल होते हैं।

Author