Trending Now












बीकानेर,मालिक द्वारा किरायेदार को डराने धमकाने और जबरन दुकान पर ताले लगाने की खबर सामने आयी है। इस सम्बंध में किरायेदार भागीरथ नाई ने मानवाधिकार आयोग को पत्र लिखा। जिस पर मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण व्यास ने 20 दिसम्बर को एसपी बीकानेर को मामले में तथ्यात्मक जांच कर रिपोर्ट पेश करने को कहा है।

इस सम्बंध में परिवादी ने आयोग को पत्र लिखते हुए बताया था कि वह बीते करीब 37 सालों से पीबीएम बच्चा हॉस्पीटल के सामने नाई की दुकान करता है जो कि नरपत सिंह की है और उसे दुकान किराये पर दे रखी है। प्रार्थी ने पत्र के माध्यम से बताया था कि 1 दिसम्बर को मालिक ने उसे दुकान के ऊपर बनी दुकान में बुलाया और कहा कि किराया बढ़ाया जावे। जिसके पर प्रार्थी ने मालिक नरपत सिंह को कहा कि में अपने बेटे के साथ बात कर लेता हूं। जिस पर दुकान मालिक ने प्रार्थी को कुछ टाइपशुदा कागज दिखाकर पिस्तौल के दम पर डराकर हस्ताक्षर करवा लिए और एक 80 हजार के चैक पर साइन करवाकर अपने पास रख लिया। प्रार्थी ने बताया कि जिसके बाद दुकान मालिक ने उसके बेटे गजेन्द्र को दुकान के ऊपर बुलाया और पिस्तौल के दम पर डराया और कहा कि कोर्ट,कचहरी की और मत जाना अन्यथा अंजाम बुरा होगा। प्रार्थी और उसका बेटा डर गया और डर के मारे थाने जाने के बजाया कलक्टर,एसपी,आईजी ऑफिस में अपना परिवाद दिया। जिसके बाद परिवादी ने सदर थाने में परिवाद दिया। परिवादी ने बताया था कि तीन दिन तक थाने में उसे चक्कर निकलवाया गया और उसके परिवाद पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी। परिवादी ने बताया था कि दुकान मालिक ने दुकान के ताले लगा दिए जबकि दुकान से उसका घर चलता है। दुकान बंद हो जाने की दशा में रोजी रोटी का संकट खड़ा हो जाएगा। प्रार्थी ने पत्र के माध्यम से बताया था कि दुकान के सम्बंध में पूर्व में ही मुकदमा न्यायालय में चल रहा है। जिसकी दिसम्बर माह में ही तारीख भी है। प्रार्थी ने आयोग को पत्र लिखते हुए मांग की है कि उसके परिवाद पर मुकदमा दर्ज करवाया जावे,रोजी रोटी के लिए दुकान का पहले ही तर्ज पर कब्जा दिलाया जावे साथ ही मुआवजा दिलवाया जावे। जिस पर आयोग ने संज्ञान लेते हुए एसपी बीकानेर को पत्र लिखते हुए रिपोर्ट मांगी है।

Author