Trending Now




बीकानेर,शहर में जलापूर्ति व्यवस्था में सुधार के लिए दस नए ट्यूबवेल बनाए जा रहे हैं। नहरी पानी पर निर्भर बीकानेर की जलापूर्ति को दस नए ट्यूबवेल से काफी सहारा मिलने की उम्मीद की जा रही है। ये सभी ट्यूबवेल बीकानेर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र में तैयार होंगे। इसके लिए विधायक डॉ. बी.डी. कल्ला ने स्वीकृति जारी की है।बजट घोषणा के अनुरूप स्वीकृत इन ट्यूबलों के लिए 3 करोड़ 82 लाख रुपए व्यय किए जाएंगे। इसके तहत मुक्ता प्रसाद सेक्टर 1 में 39 लाख 32 हजार, सेक्टर 5 में 40 लाख 37 हजार, सेक्टर 14 में 38 लाख 34 हजार रुपए की स्वीकृति जारी की गई है। इसी प्रकार मोहनगिरी की समाधि के पास 42 लाख 4 हज़ार, मूंदड़ा बगीची में 36 लाख 99 हजार, करमीसर शनि मंदिर के पास 35 लाख 78 हजार, जंभेश्वर नगर में 39 लाख 79 हजार रुपए स्वीकृत किए गए हैं। चटोलाई श्मशान भूमि के पास 36 लाख 21 हजार, श्री रामसर ओपन वैल के पास 37 लाख 35 हजार तथा नाथूसर हेडवर्क्स पर 36 लाख 69 हजार रुपए व्यय कर ट्यूबवेल निर्माण करवाया जाएगा।इससे पहले भी बीकानेर में दस से ज्यादा नए ट्यूब वेल बनाए गए थे, जिनसे शहर में जलापूर्ति की जा रही है। हालांकि कुछ जगह ट्यूबवेल से आ रहे पानी में फ्लोराइड ज्यादा है। ऐसे में यहां नहरी पानी को मिलाकर आपूर्ति की जा रही है।

Author