बीकानेर,अंतर्राष्ट्रीय शांति एवं देश मे अमन चैन के लिए श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज व्यास परिवार द्वारा करमीसर रोड स्थित न्यू गणेश विहार विस्तार में 03 अक्टूबर से दस दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ l
आयोजन सचिव डॉ राजेन्द्र कुमार श्रीमाली ने बताया कि प्रातः 11 बजे कॉलोनी की महिलाएँ एक ही गणवेश में सजधज कर कलश यात्रा में शामिल हुई l डॉ प्रियंका श्रीमाली के नेतृत्व में श्रीमती मोनिका, श्रीमती सुमन, श्रीमती अन्नपूर्णा,श्रीमती अनसुइया,श्रीमती नेहा, श्रीमती सरस्वती,श्रीमती संतोष,श्रीमती शारदा, श्रीमती विमला, श्रीमती अनामिका, श्रीमती रेणु,सुश्री छवि,सुश्री आयुषी,सुश्री श्रुति,सुश्री दीपशिखा,सुश्री राधिका एवम सुश्री स्वाति आदि ने भाग लिया l तत्पश्चात बीकानेर के प्रसिद्ध भागवताचार्य 96 वर्षीय वयोवृद्ध पंडित व्यास शिवदयाल श्रीमाली ने अनुष्ठान के प्रथम दिन भागवत के प्रसंगों की सारगर्भित जानकारी दी l उन्होंने सनातन धर्म के विषय मे बताया कि पूरे संसार मे भारत ही एक ऐसा राष्ट्र है जहाँ सर्वे भवन्तु सुखिनः की कल्पना की गई है l यह हमारे वेद एवं पुराण की गहरी सोच का परिचायक है l
डॉ श्रीमाली ने बताया कि दस दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान के दूसरे दिन राजा परीक्षित से जुड़े प्रसंगों एवं उनकी महत्ता को बताया जाएगा l